-विहिप की की महिला विंग दुर्गा वाहिनी की ओर से महिलाओं को बंदूक चलाने की ट्रेनिंग देना पड़ा महंगा

-एसओ सिगरा ने दर्ज कराया मुकदमा

VARANASI

हाल ही में बजरंग दल की ओर से फैजाबाद में आयोजित कैंप में जाति विशेष को फोकस करने के मामले में मचे हंगामे के बाद बनारस में विहिप की महिला विंग दुर्गा वाहिनी की ओर से भी महिलाओं को बंदूक चलाने की ट्रेनिंग देना महंगा पड़ गया। इस मामले में महिलाओं के हाथों में बंदूक की फोटो व्हाट्स एप्प ग्रुप पर वायरल होने के बाद प्रशासन के होश उड़ गए। जांच के बाद सोमवार को सिगरा एसओ ने वादी बनकर इस मामले में केस दर्ज कराया है।

इंग्लिशिया लाइन पर था कैंप

दरअसल विश्व हिंदू परिषद की ओर से इंग्लिशिया लाइन स्थित भारतीय शिशु मंदिर में दुर्गा वाहिनी की काशी प्रांत की महिलाओं और युवतियों को अस्त्र शस्त्र चलाने की ट्रेनिंग देने का कैंप लगाया गया था। कैंप में रविवार को महिलाओं को हाथों में बंदूक पकड़े हुए एक फोटो कुछ व्हाट्एस एप्प ग्रुप पर वायरल हो गई थी। फिर क्या इसके बाद तो हंगामा मच गया। प्रशासन तक मामला पहुंचा तो जांच शुरू कराई गई। जांच में फोटो के सही निकलने पर प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को एसओ सिगरा ने विहिप के काशी प्रांत के कार्यालय प्रभारी दिवाकर जी के खिलाफ धारा क्भ्फ् ए धार्मिक भावनाओं को आहत करने और आईपीसी की धारा क्88 यानि धारा क्ब्ब् के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है।