- प्ले स्टोर पर अश्लील सामग्री की भरमार के कारण कैंट थाने में दर्ज हुआ गूगल के खिलाफ मुकदमा

VARANASI : भले ही गूगल सर्च इंजन ने हमें बहुत सी आजादी दी। कुछ भी सर्च करने के लिए सिर्फ एक क्लिक से गूगल पेज पर सारी सामग्री दी लेकिन कुछ एक गड़बड़ी ने गूगल को ही मुसीबत में ला खड़ा किया है। दरअसल एन्ड्रायड फोंस के गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद अश्लील सामग्री को लेकर गूगल मुसीबत में पड़ सकता है। गूगल की ओर से प्ले स्टोर पर दस लाख से ज्यादा एप्लीकेशंस और वीडियोज मौजूद हैं। इसमे कई अश्लील चीजें भी हैं जो बच्चों को गलत दिशा में ले जा रही हैं। इसी बात को मुद्दा बनाते हुए गूगल के खिलाफ कैंट थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है।

गंदा है पर धंधा है

नदेसर पटेल नगर कॉलोनी के विनीत सिंह ने गूगल इंडिया के हैदराबाद हेड ऑफिस के मैनेजर के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा के तहत गुरुवार को कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एंड्रायड मोबाइल के बढ़ते चलन के साथ प्ले स्टोर का यूज भी तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि लोगों की हर रिक्वायरमेंट को पूरा करने के लिए गूगल ने प्ले स्टोर पर तमाम अश्लील चीजें भी डाल रखी हैं। इसके कारण प्ले स्टोर का यूज करने पर बच्चों का बुरा प्रभाव पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए विनीत ने ये कदम उठाया है। गूगल के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे की जांच क्राइम ब्रांच को दी गई है।