- गाजीपुर निवासी बस मालिक से

साढ़े 22 लाख हड़पने का आरोप

-शिवपुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्

पूर्व विधायक डॉ राजकुमार गौतम एक बार आपराधिक मामले में एक बार फिर फंस गए हैं। उन पर गाजीपुर के ट्रांसपोर्टर कमलेश सिंह से धोखाधड़ी कर साढ़े 22 लाख रुपये हड़पने का आरोप है। इस मामले में शिवपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

दूसरे को बेच दिया फ्लैट

गाजीपुर के शास्त्री नगर निवासी

कमलेश सिंह की गाजीपुर-बनारस रूट पर बसें चलती हैं। आरोप है कि कमलेश ने चुप्पेपुर स्थित पूर्व विधायक के मालिकाना हक वाले एक अपार्टमेंट में फ्लैट बुक कराया। तय हुआ कि बैंक से लोन मिलने के बाद डॉ गौतम के खाते में रुपये डाल देंगे। उसके बाद फ्लैट का बैनामा होगा। 17 लाख 30 हजार रुपये बतौर लोन स्वीकृत कराकर रकम पूर्व विधायक के खाते में डाल दी गई। उसके अलावा पांच लाख रुपये और दिए गए। बैनामा की बात आई तो डॉ गौतम तथा उनके भाई धर्मेद्र सिंह ने कहा कि वह लोग शहर से बाहर जा रहे हैं। लौटने के बाद बैनामे की कार्यवाही होगी। इसी बीच पता चला कि बैंक लोन की बात छिपाकर फर्जी कागजात के जरिये डॉ गौतम तथा उनके भाई ने वह फ्लैट किसी और को बेच दिया। इस जानकारी की पुष्टि के लिए कमलेश पूर्व विधायक के जय नगर कॉलोनी ( शिवपुर) स्थित आवास पहुंचे। तब वह और उनके भाई कमलेश को गालियां देने लगे और मारने को दौड़े। किसी तरह कमलेश ने भाग कर अपनी जान बचाए। मालूम हो कि इसके पूर्व डॉ गौतम अपहरण के मामले में फंसे थे। तब वह खुद बैंक से लोन के लिए किसी कंपनी को रुपये दिए थे। लोन न होने के बाद कंपनी से रुपये वापस मांगे लेकिन कंपनी हिला-हवाली करने लगी। तब वह कंपनी के अधिकारी को जबरिया उठा लाए थे।