जारी है बिजली चोरो के खिलाफ जोरदार अभियान, वसूली भी हो रही है जोरदार

VARANASI

बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग की सख्ती बरकरार है। लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को भी नगर समेत देहात इलाके में कार्रवाई कर दर्जनों लोगों की बिजली काटी गई और मुकदमा भी दर्ज कराया गया।

काटा कनेक्शन

अधिशासी अभियंता डीके त्रिपाठी ने बताया कि वरुणापुल के एसडीओ ने कैंट थाना में कुल नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फ्फ् लोगों का कनेक्शन काटा गया है। क्ख्.क्0 लाख रुपये बकाया थे। विभाग ने ब्.क्0 लाख रुपये की वसूली भी की। इसी क्रम में बड़ा लालपुर के एडीओ ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। क्ख् लोगों का कनेक्शन काटा गया। फ्.ख्0 लाख रुपये वसूले गए। छह लोगों का लोड बढ़ाकर आठ किलोवाट कर दिया गया। अधिशासी अभियंता मनोज अग्रवाल ने बताया कि उपखंड अधिकारी प्रथम द्वारा गुरुधाम में कार्रवाई कर छह उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया। भ्.फ्0 लाख बकाया राशि के लिए क्7 लोगों का कनेक्शन काटा गया। अधिशासी अभियंता मनोज गुप्ता ने बताया कि विद्युत वितरण खंड तृतीय के तहत चौक क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। ख्ख् के कनेक्शन काटे गए। फ्.म्फ् लाख रुपये भी वसूले गए। अधिशासी अभियंता आरके यादव ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ चेतगंज और क्0 लोगों के खिलाफ लंका थाने में बिजली चोरी की रपट लिखी गई। ब्0 लोगों के कनेक्शन काटे गए। क्ख् लोगों का लोड बढ़ाया गया। अधिशासी अभियंता एनके मिश्र ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ चौक थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। फ्ख् लोगों का कनेक्शन काटा गया। सब डिविजन प्रथम पांडेयपुर द्वारा भी पांच लोगों के खिलाफ बिज चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। बड़गांव थाना में छह लोगों व कपसेठी थाना में ख्भ् लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया।