तेज गर्मी बनी झाडि़यों में आग का कारण, छात्रों की तत्परता से आग पर पाया गया काबू

VARANASI

बीएचयू में रविवार को कई जगहों पर आग लग गई। जिससे पेड़ पौधों को नुकसान हुआ। आग का कारण तेज गर्मी बताया जा रहा है। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो पैदा हो गया। हालांकि फायर ब्रिगेड व छात्रों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर के पास के झाडि़यों में दोपहर को आग लग गई। इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाकर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। कई पेड़ों को नुकसान हुआ है। इसके अलावा खनन एवं अभियांत्रिकी विभाग के पास, हेलीपैड के पास भी आग की लपटों ने दहशत पैदा कर दिया। वहीं शाम को मधुबन और द्रव्यगुण विभाग के पास भी आग लग गई। हालांकि इन आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पर लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण कूड़े में आग लग गई। जो बढ़ते-बढ़ते फैल गई थी। हालांकि हर घटना स्थलों पर कर्मचारियों एवं छात्रों ने तत्परता दिखाई। इसके कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया।