वाराणसी (ब्यूरो)सिगरा थाना क्षेत्र में विद्यापीठ रोड स्थित अन्नपूर्णा ग्रैैंडयोर अपार्टमेंट के चौथी मंजिल पर बने एक फ्लैट में गुरुवार की रात एसी फटने से भीषण आग गईकुछ ही देर में लपटों ने पूरे फ्लैट को अपने आगोश में ले लियाइससे आसपास के लोग दहशत में आ गएआग बुझाने के लिए 11 फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां और एक हाइड्रा लगाई गई थीएनडीआरएफ की टीम ने देर रात रेस्क्यू कर 50 फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया.

विद्यापीठ रोड स्थित 10 मंजिला अन्नपूर्णा गैैं्रडयोर अपार्टमेंट में चार ब्लाक बने हैैंउसके दो ब्लाक बी और सी में लोग रहते हैैंबी-ब्लाक की चौथी मंजिल पर एक फ्लैट में अचानक एसी के फटने से आग लग गईकुछ ही देर में आग अपार्टमेंट में फैल गयाअपार्टमेंट में लोग फंस गएसूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचीफायर ब्रिगेड की 11 गाडिय़ों व एक हाइड्रा के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू किया गयाएनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में लगी हुई थीकिसी तरह सभी 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गयासीडीओ अभिषेक गोयल ने बताया कि आठ एंबुलेंस, सीएमओ व डाक्टरों की टीम को बुला लिया गया था

विश्वास नहीं हो रहा, हम बच गए

वाराणसी में गुरुवार की शाम सात बजे सिगरा स्थित अन्नपूर्णा ग्रैैंडयोर अपार्टमेंट में भीषण आग लग गईइस दौरान 50 लोग फंस गएयह देखकर सभी लोग दहशत में आ गएआनन-फानन में फायर ब्रिगेड व एनडीआरएफ की टीम पहुंचीरेस्क्यू टीमों ने देर रात 12 बजे सभी को सुरक्षित बचा लियाइस दौरान सभी भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे थे और कह रहे थे उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि बच पाएंगेइसके लिए प्रशासन भी धन्यवाद का पात्र है.