वाराणसी (ब्यूरो)बड़े व्यापारियों की मनमानी थम नहीं रही हैफरवरी में कालाबाजारी के चलते गेहूं के साथ आटा ने खूब भाव खाया थात्योहार के बाद इसका भाव खत्म होते ही दाल ने आंखें तरेरनी शुरू कर दी हैएक हफ्ते में दाल की कीमत में करीब 20 रुपए की बढ़ोतरी हुई हैपहले नंबर एक की अरहर दाल 105 से 110 रुपए किलो थी, अब 125-130 रुपए प्रति किलो मिल रही हैइसी प्रकार मसूर, मूंग व चना दाल के दाम भी पांच से दस रुपए किलो तक बढ़ गए हैं, लेकिन उदर दाल सबसे महंगा 140 रुपये में बिक रहा हैआटा, चावल के बाद अब दाल की कीमत में इजाफा होने से किचन के बजट पर जबर्दस्त असर पडऩे लगा हैमहंगाई की मार सिर्फ दाल पर ही नहीं, बल्कि फल-सब्जी और ड्राइफूड पर भी भारी पड़ी है.

लहरतारा व पड़ाव में दाल डंप

कोरोना काल से ही अनाज की कालाबाजारी का खेल चल रहा हैदीपावली के आसपास चावल की कीमतें आसमान छू रही थीइसके बाद गेहूं की किल्लत बताकर आटा का रेट खूब भागाअब दाल का दाम बढ़ रहा हैबड़े व्यापारियों ने दाम की कीमत बढऩे की वजह बारिश बताई है, जबकि असली वजह कुछ और हैबड़े व्यापारियों ने मिलकर लहरतारा व पड़ाव में भारी मात्रा में अरहर दाल डंप कर रखा हैबाजार में दाल की किल्लत बताकर मनमाना रेट बढ़ा रहे हैंकोरोना काल की तरह छापेमारी की जाएगी तो सच्चाई सामने आ जाएगी.

सोच-समझकर खरीदारी

एक ओर लोग पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे हैंइसपर भी दिनोंदिन अलग-अलग खाद्य से जुड़े सामान की कीमत बढऩे से आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा हैघरेलू गैस, पेट्रोल, डीजल, मस्टर्ड ऑयल समेत लगभग हर सामान की कीमत पहले से बढ़ी हुई हैसामानों के बढ़े हुए दामों ने लोगों को सोच-समझ कर खरीदारी करने पर विवश कर दिया हैफिलहाल लोगों को इससे कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है.

रेट अब पहले

अरहर दाल 130 110

चना दाल 75 70

मूंगदाल 110 100

उरद दाल 140 100

उदर का धोया 105 100

राजमा 160 140

काबली चना 120 115

चना 65 60

दाल के दाम में पहले ही 10 से 20 रुपए प्रति किलो की तेजी आ चुकी हैवहीं, खुदरा विक्रेताओं का कहना है कि अभी कई ब्रांडेड कंपनियां कीमतों में और इजाफा करने की तैयारी में हैं, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को और महंगाई का सामना करना पड़ सकता है.

मनोज गुप्ता, दुकानदार

रसोई के बजट में पांच से सात सौ रुपए का असर पड़ा हैएक महीने पहले किचन के सामान ढाई से तीन हजार खर्च करने पर पूरे हो जाते थेलेकिन, अब चार हजार रुपए के बजट में भी पूरा सामान नहीं हो पा रहा है.

विकास कश्यप, ग्राहक

महंगाई बढ़ती ही जा रही हैइस पर कंट्रोल करना बहुत जरूरी हैथोक व्यापारियों से ही रेट बढ़ाकर मिल रहा हैपूछने पर बताया जाता है कि बारिश की वजह से आवक पर असर पड़ा हैइसलिए दाम में तेजी है.

प्रतीक गुप्ता, दुकानदार

किचन में उपयोग होने वाले रोजमर्रा के सामान की कीमत भी थोड़ी-थोड़ी बढ़ती जा रही हैगैस और पेट्रोल ने पहले ही रुला रखा हैचार से पांच हजार रुपए का सिर्फ किचन का बजट बन रहा हैसब्जी में हर दिन होने वाला खर्च अलग है.

आकाश कुमार, ग्राहक