वाराणसी (ब्यूरो)आखिरकार वह दिन आ ही गया, जिसका इंतजार कचहरी और सर्किट हाउस से गुजरने वाले हर शख्स को थायहां लगने वाले जाम से हर दिन लोगों को परेशानी होती थीनगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त प्रयास से गुरुवार को पहली बार कचहरी जाममुक्त हो गयाअब प्रशासन का प्रयास इसी तरह जारी रहेगा तो अब शायद ही यहां जाम लगेगाकचहरी परिसर के बाहर अवैध पार्किंग के खिलाफ गुरुवार को यातायात पुलिस सड़क पर उतरीइस दौरान नगर निगम का प्रवर्तन दल भी मौजूद थाअवैध पार्किंग में खड़े वाहनों को सर्किट हाउस के पास नवनिर्मित पार्किंग में खड़ा कराने के लिए अभियान चलाया गयाइस दौरान कुल दो पहिया 1863 तथा चार पहिया 187 वाहनों को नवनिर्मित पार्किंग में पार्क कराया गया.

एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार पुरी के मुताबिक सुबह नौ बजे से 11 बजे तक वाहनों को उचित स्थान पर पार्क कराए जाने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र से भी कहा गयासड़क पर गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 45 वाहनों का चालान किया गयायातायात पुलिस, स्थानीय पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई प्रतिदिन की जाएगीटीम ने न्यायालय कार्य के समय अपने वाहनों को नवनिर्मित पार्किंग में पार्क करते हुए सुगम यातायात संचालन में सहयोग प्रदान करने की अपील कीकचहरी के सामने सड़क पर दोपहिया वाहनों के पार्किंग का नगर निगम ने जो ठेका दिया था, वह अब निरस्त कर दिया गया है.

रेड लाइन जंप में 12 चालान

गुरुवार को आइटीएमएस के द्वारा विभिन्न चौराहों पर कुल 12 चालान रेट लाइट जंप पर किए गएइन वाहनों के द्वारा रेड सिग्नल होने के बावजूद चौराहों को क्रास कर दिया गयाइसके फलस्वरूप आईटीएमएस के द्वारा इन वाहनों का चालान जेनरेट किया गया है.