वाराणसी (ब्यूरो)बनारस तेज गति से स्मार्ट हो रहा हैपरिवहन से जुड़ी पांच सुविधाएं अब 24 घंटे में पूरी हो जाएंगीपहले इन प्रक्रियाओं के पूरे होने में दो से चार दिन और कुछ में इससे अधिक समय लग जाता थापरिवहन से जुड़ी तमाम सुविधाएं बिना विभाग में आए लोगों को मिले, इसके लिए मुख्यालय स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैंलर्निंग लाइसेंस की सुविधा बिना परिवहन कार्यालय में आए शुरू कर दी गई हैं-रिक्शा का पंजीकरण डीलर प्वाइंट से ही हो रहा हैऑनलाइन आवेदन के मिलने वाले टाइम स्लाट पर सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर डुप्लीकेट आरसी तुरंत मिल जाएगीआवेदन के दिन ही अनापत्ति प्रमाणपत्र मिल जाएगाइसके अलावा 99 फीसदी सुविधाओं के आवेदन ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

ई रिक्शा पंजीकरण

-रिक्शा का पंजीकरण भी डीलर प्वाइंट से ही हो रहा है, लेकिन यदि किसी पुराने ई-रिक्शा का पंजीकरण नहीं हुआ है तो उसका मालिक परिवहन विभाग में बनी खिड़की में सभी दस्तावेजों के साथ सुबह आवेदन कर देंउसी दिन पंजीकरण नंबर दे दिया जाएगाई रिक्शे का पंजीकरण कराने में भी दो से तीन लगते थे.

डुप्लीकेट आरसी

ऑनलाइन आवेदन के मिलने वाले टाइम स्लाट पर सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर डुप्लीकेट आरसी समेत अन्य दस्तावेज भी लोगों को उसी दिन मिल जाएंगेइसके लिए कर्मचारियों को निर्देश दे दिए गए हैंबता दें कि इस काम को पूरा होने में तीन से चार दिन लग जाते थे.

वाहन फिटनेस

वाहन की फिटनेस के लिए भी ऑनलाइन टाइम स्लॉट लेना अनिवार्य हैवाहन जिस दिन फिटनेस के लिए पहुंचता है, यदि गाड़ी के सभी हिस्से दुरुस्त हैं तो उसे उसी दिन फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगाइसमें कार्य को भी करवाने में लोगों को चार से पांच दिन का समय लगता था.

अनापत्ति प्रमाण पत्र

अपने वाहन को एक जिले से दूसरे जिले में ले जाने के लिए परिवहन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र की जरूरत होती हैकई लोगों को उसी दिन अनापत्ति प्रमाणपत्र चाहिए होता था, जिस दिन वे आवेदन करते हैंलोगों को आवेदन के दिन ही अनापत्ति प्रमाणपत्र मिल सके इसकी व्यवस्था कर दी हैपहले इसमें दो से तीन दिन तक लग जाते थे.

वाहन का पंजीकरण

वाहन पंजीकरण की सुविधा डीलर पॉइंट पर उपलब्ध हैदस्तावेज डीलर को परिवहन विभाग में पहुंचाने पड़ते हैंपंजीकरण नंबर रोड टैक्स कटते ही जारी हो जाता हैअब एक ही दिन में ऑनलाइन सारी जानकारी और दस्तावेज दर्ज करने के साथ ही पंजीकरण नंबर जारी कर दिया जा रहा हैपहले इस काम में तीन से चार दिन का समय लगता था

वाराणसी में परिवहन विभाग से जुड़ी अधिकतर सुविधाएं ऑनलाइन हो चुकी हैंइसी कड़ी में परिवहन से जुड़ी पांच चीजें अब 24 घंटे में पूरी हो जाएंगीपहले इन प्रक्रियाओं के पूरे होने में दो से चार दिन और कुछ में इससे अधिक समय लग जाता था

-सर्वेश चतुर्वेदी, एआरटीओ प्रशासन