वाराणसी (ब्यूरो)। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता से वाराणसी आने वाली फ्लाइट्स का किराया 9 हजार से बढक़र 20 हजार रुपए तक पहुंच गया है। बकौल ट्रेवेल्स विशेषज्ञ आने वाले समय में फ्लाइट्स के टिकट्स के रेट और बढ़ेंगे।

हवाई सफर हो गया महंगा
त्योहारी सीजन आते ही हवाई सफर महंगा हो गया है। वाराणसी के लिए विभिन्न शहरों से आने वाली फ्लाइटों की डिमांड बढऩे की वजह से ऐसा हुआ है। दीपावली और छठ पूजा मनाने के लिए लोग का आवागमन बढ़ गया है। जैसे-जैसे तिथि नजदीक आ रही है विमानों का किराया भी तेजी से बढ़ता जा रहा है।

ट्रेवेल्स एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले समय में अभी किराया और बढऩे की संभावना है। देश में कोविड के अनलॉक होते ही शादी कीतिथियों की भरमार है। विमानों में फ्लैक्सी फेयर सिस्टम लागू है। जैसे-जैसे सीटें बुक होती जाती हैं किराया भी अपने आप बढ़ता जाता है। दिल्ली से वाराणसी के बीच विमानों की बात करें तो रोजाना सात विमानों का संचालन होता है।

नौ से हुआ बीस हजारी
धनतेरस के दिन दिल्ली से वाराणसी आने वाले यात्रियों का किराया 9000 से 20 हजार रुपये तक रहा। जबकि सामान्य दिनों में इस रूट पर किराया 3500 से 5000 रुपये तक होता है। वहीं, मुंबई से वाराणसी मार्ग पर छह फ्लाइट्स संचालित हैं। इस रूट पर दो नवंबर को किराया 11 से 22 हजार रुपए तक रहा। सामान्य दिनों में इस रूट का किराया पांच से आठ हजार रुपए रहता है।

कोलकाता का भी किराया बढ़ा
कोलकाता-वाराणसी 11 से 20 हजार रुपये, जबकि सामान्य दिनों में तीन से चार हजार रुपये रहता है। बेंगलुरु से वाराणसी पांच से 18 हजार रुपये रहा। सामान्य दिनों में इस रूट का किराया चार से पांच हजार रुपए के करीब रहता है। अहमदाबाद से वाराणसी रूट का किराया 11 से 22 हजार रुपये रहा वहीं सामान्य दिनों में पांच से आठ हजार रुपये के करीब रहता है।

रोशनी से सराबोर हुआ एयरपोर्ट
दीपावली पर्व को देखते हुए लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मंगलवार शाम धनतेरस पर रंग बिरंगे झालरों से सजाया गया। मुख्य टर्मिनल भवन के साथ ही पेड़ पौधों पर भी सजावट की गई। मंगलवार की शाम बेहतरीन सजावट को देखकर एयरपोर्ट प्रवेश द्वार व परिसर से गुजरने वाले यात्री काफी उत्साहित दिखे। अधिकारियों ने बताया की दीपावली के दिन एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में आकर्षक रंगोली भी बनाई जाएगी।