--i next के 'स्वाद के उस्ताद' ईवेंट में आशियाना अपार्टमेंट की महिलाओं ने कुकिंग में दिखाया टैलेंट

VARANASI

बेहतर खाने की चाहत तो हर किसी को होती है। लेकिन लजीज खाना बनाने की खासियत हर किसी में नहीं होती है। बहुत कम ही ऐसे लोग होते हैं जिनमें लजीज खाना बनाने की क्वालिटी होती है। ऐसा खाना बनाते हैं कि लोग अंगुलिया तक चाटने को मजबूर हो जाते हैं। रविवार को आई नेक्स्ट ने अपने ईवेंट 'स्वाद का उस्ताद' में ऐसे ही कुछ बेहतरीन डिश बनाने वालों की खोज की। सिद्धगिरी बाग स्थित आशियाना अपार्टमेंट में हुए प्रोग्राम में सोसाइटी की महिलाएं बेहतरीन व्यंजनों के साथ शामिल हुई। बतौर जज प्रोग्राम में शामिल रेडिशन होटल के शेफ महेश महतो ने महिलाओं के बनाये व्यंजनों में से बेहतरीन स्वाद के अनुसार सोनू बजारिया को फ‌र्स्ट, शिवांगी गुप्ता सेकेंड व गुरमीत कौर को थर्ड प्राइज दिया। प्रोग्राम में अपार्टमेंट के चेयरमैन विनय सिंह, सेक्रेटरी अनुभव सिंह, परमजीत सिंह व संजय बरनवाल का विशेष योगदान रहा।

इन्होंने किया पार्टिसिपेट

-रागिनी श्रीवास्तव ने गाजर का हलवा व छोला बनाया थी।

-मिन्नी सिंह ने बाटी चोखा संग सरसो की चटनी बनाई थी।

-नीलम सिंह ने चने की गुझिया व खस्ता कचौड़ी बनाई थी।

-सीमा बरनवाल ने सोया टिक्का बनाया था।

-सोनू बाजोरिया ने राजस्थानी डिश काजू सांगरी, बाजरे की रोटी और छाछ बनाई था।

-शिवांगी गुप्ता ने ब्राउनी गुलाब जामुन बनाया था।

-गुरमीत कौर ने डोसा बनाया था।