वाराणसी (ब्यूरो)मई 2015 में केंद्र सरकार की तरफ से देश के 100 शहरों को विकसित करते हुए स्मार्ट सिटी के रूप में डेवलप करना थाइन शहरों की लिस्ट में सरकार ने वाराणसी का चयन किया थाइसके बाद से स्मार्ट सिटी यूनिट के अधिकारियों की ओर से बनारस शहर की प्राचीनता और शैली को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाओं का खाका खींचना शुरू किया गयाविभागीय अफसरों के अनुसार अब तक शहर में केंद्र सरकार की ओर से 984 करोड़ रुपये खर्च कर 48 कार्य पूर्ण कर दिए गए हैंएक डॉसंपूर्णानंद स्पोट्र्स स्टेडियम सिगरा का कार्य जारी हैअफसरों के अनुसार दो कार्यों को अप्रूवल ही नहीं मिल सका, जिसके कारण वे नहीं हो सकेइन आंकड़ों के अनुसार शहर में कुल 96 पर्सेंट कार्य हो चुके हैंअब स्मार्ट सिटी की घोषणा में सिर्फ चार प्रतिशत का रोड़ा है.

पार्किंग की व्यवस्था

बनारस जैसे संकरे और गलियों वाले शहर में स्मार्ट सिटी यूनिट ने सबसे पहले पार्किंग पर काम शुरू कियायहां की आवश्यकता के अनुसार चार पार्किंग दी गईइस समय शहर में टू व्हीलर और फोर व्हीलर मिलाकर 12 हजार गाडिय़ां एक साथ खड़ी करने की व्यवस्था हो चुकी हैये पार्किंग बेनियाबाग और गौदोलिया से लेकर दशाश्वमेध इलाके में डेवलप की गई हैं.

वार्डों को किया माडर्न

शहर के 100 में से 6 वार्डों का चयन भी स्मार्ट सिटी के तहत किया गयाइन वार्डों में यूनिट की तरफ से हर प्रकार की सुविधाओं से लैस करते हुए यहां पर हर प्रकार की व्यवस्था दी गईयही नहीं इन वार्डों में कम्पोजिट से लेकर माडर्न प्राथमिक स्कूलों को ओपेन किया गया.

नमो घाट और रूद्राक्ष

स्मार्ट सिटी के तहत ही यहां जापान के सहयोग से रूद्राक्ष कनवेंशन सेंटर बनावर्तमान समय में रूद्राक्ष सेंटर बनारस की पहचान बना हैइसके साथ ही टूरिस्ट प्लेस के तौर पर नमो घाट को डेवलप किया गया, जिससे लोगों को इन घाटों के किनारे गंगा की लहरों और उसकी छटा की अविरलता को देखने का शानदार मिल सकेइसके साथ ही लोगों को सेल्फी मिलने का मौका मिल सके.

नाइट बाजार अधर में

नाइट बाजार स्मार्ट सिटी यूनिट का एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसके लिए ज्यादा मात्रा में विवाद निकलकर सामने आए हैंइन विवादो के बाद भी नाइट बाजार में धीरे-धीरे आंवटन के कार्य शुरू हो गए हैअब तक लगभग 10 दुकाने भी खुल गई हैंइसके बाद भी अभी नाइट बाजार में आवंटन और वर्क बाकी रह गया है.

एक नजर कार्यो के आंकड़े पर-

कुल प्रपोजल-51

पूरे हो गए-48

कार्य चल रहा है-01

अधर में-02

कार्य पूरा प्रतिशत-96

कार्य अधूरा प्रतिशत-04

एक नजर कराये गए कार्यो पर-

- नमोघाट

- 6 वार्ड

- 6 एलईडी प्रेजेंटेशन स्क्रीन

- सर्विलांस सेंटर

- कमांड सेंटर

- रूद्राक्ष

- 4 मल्टीलेवल पार्किंग

- 16 पार्क

- नाइट बाजार

- 16 पार्क

- 2 बड़े पार्क

- 2500 सीसीटीवी कैमरा

- एबीडी रोड

वाराणसी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विकसित विभिन्न विकास परियोजनाओं से आम जनमानस तथा पर्यटक एवं श्रद्धालुगण को सुविधा मिल रही हैइनमें रूद्राक्ष, नमो घाट, स्मार्ट स्कूल, पार्किंग, एडवांस सर्विलांस कैमरा लगाने का कार्य प्रमुख रूप से किया गया है.

डॉडी वासुदेवन, मुख्य महाप्रबंधक, वाराणसी स्मार्ट सिटी