पुराना है मामला

25 जून को सिगरा थाने में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने लल्लापुरा की रहने वाली शकीला खातून और उसके बेटे सलमान के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था और उसी दिन कुछ महिलाएं शकीला को पकड़ थाने भी लाई थी लेकिन वो वहां से भाग निकली थी। आरोप है कि लोन व रोजगार दिलाने के नाम पर शकीला ने अपने बेटे सलमान संग मिलकर लोगों को लाखों रुपये चूना लगाया है। लल्लापुरा की रहने वाली शकीला इन दिनों सोनिया स्थित कस्तूरबा नगर में रेंट पर रह रही थी। शकीला ने खातून स्वर्ण जयंती रोजगार योजना व गृह उद्योग के लिए लोन दिलाने के नाम पर कई महिलाओं से 25-25 हजार रुपये लिए हैं। भुक्तभोगियों का आरोप है कि रुपये देने के बाद भी उनको न तो लोन मिला और न ही रोजगार। इसके बाद उन्होंने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी की खासियत है कि वह घर बदल-बदल कर रहती है।

भुक्तभोगी ने ही पकड़ा

पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला शकीला व उसके बेटे को उन पुलिस ने पकड़ा है जबकि सच ये है कि इन दोनों को पकड़ा एक भुक्तभोगी महिला ने। सूजाबाद पहडिय़ा की रहने वाली सुनीता गुप्ता को उनके पति मनोज ने फोन पर सूचना दी कि शकीला बेटे संग कैंटोमेंट में एटीएम से रुपये निकालने जा रही है। इस सूचना पर पास में ही मौजूद सुनीता ने वहां पहुंच शकीला को पकड़ा और पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद कैंट पुलिस ने मौके पर पहुंच शकीला व उसके बेटे को अरेस्ट कर लिया।