वाराणसी (ब्यूरो)बैंक व ट्रेजरी अधिकारी बनकर पुलिस पेंशनरों के खाते से करोड़ों रुपये उड़ाने वाले गैंग के सरगना संदीप चौबे को साइबर क्राइम पुलिस ने रविवार को साथी के साथ गिरफ्तार कर लियासंदीप सीआरपीएफ जवान का बेटा और पढ़ा-लिखा बताया जा रहा हैइसकी उम्र 25 साल और इसके साथी की उम्र 22 साल हैइस गैंग में ज्यादातर कम उम्र के ही लड़के हैंगैंग ने कई पुलिस पेंशनरों को ठगी का शिकार बनाया हैउनके खाते से पांच से छह करोड़ रुपये उड़ा दिए हैंपकड़े गए ठगों के पास से एक लैपटाप, 16 अन्य मोबाइल व सिम, 18 बैंकों के पासबुक व चेकबुक, 10 आधार कार्ड, 20 एटीएम कार्ड, दो पैन कार्ड, एक सोने की चेन, 8420 रुपये नकद बरामद कियाइनके कई बैंकों के खाते में लगभग 11 लाख रुपये सीज कर दिया गया है.

18 लाख ठगी का केस हुआ था दर्ज

पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त गाजीपुर के सेमरा निवासी उपेंद्र कुमार ङ्क्षसह ने साइबर क्राइम पुलिस थाना में 18 लाख रुपये ठगी का मामला दर्ज कराया थागाजीपुर के बारा निवासी लल्लन प्रसाद भी ठगी का शिकार हुए थेवह 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली से कंपनी कमांडर पद से सेवानिवृत्त हुए थेमामलों की जांच के दौरान साइबर ठगों के गैंग का पता चलसाइबर क्राइम थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्रा के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गैंग के सरगना व साथी को पकड़ लिया गयाइनकी पहचान जहानाबाद के दवाली बिगहा के चंदन सागर उर्फ चंदन कुमार और बलिया के चैन छपरा के संदीप कुमार चौबे उर्फ लकी के रूप में हुई

बैंक या ट्रेजरी अधिकारी बनकर ठगी

उसने बताया कि बैंक या ट्रेजरी अधिकारी बनकर लोगों को झांसा देकर एनीडेस्क या क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड कराकर उनके खातों से रुपये उड़ा देते हैंबड़ी संख्या में पुलिस पेंशनरों को भी ठगी का शिकार बनाया हैयोजनाओं का लाभ देने का लालच देकर लोगों से उनका पैन व आधार कार्ड मंगाकर उसकी सारी जानकारी बेस्ट कार्ड ङ्क्षप्रट पोर्टल पर भरकर अपनी फोटो लगाकर फर्जी आधार व पैन कार्ड बना लेते हैंइसका इस्तेमाल बैंक खाता खोलने वा सिम कार्ड हासिल करने में करते हैं

लग्जरी जीवन जी रहा था आरोपी

संदीप साइबर अपराध से कमाए रुपयों से जमीन की प्लाङ्क्षटग में पैसा लगाता थाचार पहिया गाड़ी खरीद कर लग्जरी जीवन व्यतीत कर रहा थागैंग के सदस्य बनारस कानपुर, अयोध्या, दिल्ली, जमशेदपुर, पटना,नालंदा में शिकार तलाशने के लिए होटलों में ठहरते थे.