- मंडुआडीह में कक्षा सात की स्कूल जा रही छात्रा को बाइक सवार दो युवकों ने जबरन बाइक पर किडनैप करने का किया प्रयास

- पब्लिक ने एक युवक को पकड़ा, एक फरार, पकड़ा गया युवक निकला हिस्ट्रीशीटर विनोद भारती

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अगर आपके बच्चे अकेले स्कूल जा रहे हैं तो उनकी सेफ्टी को लेकर थोड़ा अलर्ट हो जाइये क्योंकि स्कूल जाते वक्त उन पर बदमाशों की निगाहें हो सकती हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि शुक्रवार को हुई ऐसी ही वारदात के बाद पब्लिक कहने लगी है। मामला थाना मंडुआडीह के चांदपुर स्थित बाटा मोड़ का है। यहां स्कूल जा रही कक्षा सात की एक छात्रा को एक बाइक से आये दो बदमाश किडनैप करने लगे। वो तो पब्लिक समय रहते एक्टिव हो गई और बदमाशों को घेर लिया। जिसके बाद एक बदमाश भाग निकला जबकि दूसरा पकड़ा गया। पकड़ा गया बदमाश मंडुवाडीह थाने का फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर विनोद भारती है।

बस का कर रही थी वेट

ट्रांसपोर्ट संचालक की बेटी शिवदासपुर स्थित पब्लिक स्कूल में कक्षा सात की छात्रा है। रोज की तरह सुबह करीब 9.30 बजे वह स्कूल जाने के लिए चांदपुर स्थित बाटा मोड़ पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पहुंचे और छात्रा का हाथ पकड़ कर जबरन बाइक पर बैठाने लगे। यह देखकर वहां मौजूद लोगों ने कुछ मामला गड़बड़ समझा और तुरंत बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया। इस बीच पीछे बैठा युवक बाइक से नीचे उतरा तो बाइक चला रहा युवक मौका देखकर भाग निकला। जिसके बाद लोगों ने युवक को पीटने के बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुचे फैंटम दस्ते के सिपाही जितेंद्र कुमार और ओमप्रकाश ने किडनैपर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में अभियुक्त पहले तो अपना नाम कई बार बदला लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई की गई तो उसने अपना नाम विनोद भारती बताया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त मंडुआडीह थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने बच्ची के पिता की तहरीर पर विनोद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।