किसकी है लापरवाही?

कचहरी स्थित बैंक में हुई उचक्कागिरी में लापरवाही किस की है इसकी जांच पुलिस कर रही है। दरअसल कोर्ट का फोर्थ क्लास इंप्लाई अनवर मंगलवार की दोपहर चालान के रुपये लेकर बैंक में जमा करने पहुंचा। यहां पहुंचने के बाद अनवर ने रुपयों को कैश काउंटर नंबर 9 पर बैठे क्लर्क साकेत कुमार को दे दिया और जाकर गेट पर खड़ा हो गया। इसी बीच साकेत काउंटर छोड़कर बाथरुम चला गया और काउंटर पर बैंक प्यून गुलाब राम को मैसेंजर के तौर पर बैठा गया। इसी बीच कोई लंबी कद काठी का युवक काउंटर पर पहुंचा और चालान की रसीद में लपेट कर रखे एक लाख 89 हजार 95 रुपयों को लेकर चलता बना। जब तक गुलाब शोर मचाता और युवक को रोकता तब तक रुपये लेकर युवक बैंक के बाहर जा चुका था।

ये तो रोज का काम है

बैंक में कुछ कर्मचारियों ने बताया कि कचहरी से रोज चालान के लाखों रुपये जमा होने के लिए आते हैं। चूंकि रकम ज्यादा होती है इसलिए रुपये लेकर आया कोर्ट का कर्मचारी रुपयों को कैश काउंटर पर छोड़कर चला जाता है और थोड़ी देर बाद आकर रसीद ले जाता है। जबकि वहां मौजूद कुछ कस्टमर्स का आरोप था कि बैंक में कचहरी से आने वाले रुपयों को जमा करने के बदले बैंक कर्मी 500 से 1000 रुपये ले लेते है और रुपये काउंटर पर रखवा कर कचहरी कर्मचारियों को जाने देते है। बैंक के कर्मचारियों के मुताबिक पहले भी कई बार इसी तरह कोर्ट से आया सरकारी पैसा गायब हो चुका है लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी गई।

सीसी कैमरे से खुलेगा राज

रुपये गायब होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ कैंट दिनेश कुमार सिंह और इंस्पेक्टर कैंट अनिरुद्ध सिंह ने बैंक में लगे सीसी कैमरों को खंगाला। सीओ दिनेश सिंह के मुताबिक सीसी कैमरे में अनवर जब कैश काउंटर पर पहुंचा था तो उसके पीछे कोई एक और युवक था। अनवर जब रुपये काउंटर पर छोड़कर चला गया तो उसके पीछे खड़े युवक ने काउंटर पर जाकर गुलाब राम से चालान में कुछ गड़बड़ी की बात कहकर रुपये चालान सहित ले लिए। रुपये लेने के बाद वो युवक काउंटर से दूर गया और मौका देखकर भाग निकला। सीओ कैंट के मुताबिक अनवर से पूछताछ में उसने अपने साथ किसी अन्य युवक के होने की बात से इनकार किया है जबकि सीसी फुटेज में अनवर रुपये लेकर जाने वाले युवक से बात करते दिखाई दिया है। पुलिस के मुताबिक इस घटना में बैंक कर्मचरियों और कोर्ट कर्मचारी दोनों पर शक की सुई टिकी है।