-गर्मी से तो मिली राहत लेकिन उमस ने किया परेशान

-24 घंटे में अधिकतम आ‌र्द्रता का लेवल पहुंचा 68 फीसद

VARANASI

गुरुवार को पूरे दिन लगा कि अब बदरा बरसेंगे लेकिन हुआ कुछ नहीं और पूरे दिन धूप छांव का खेल जारी रहा। हालांकि गुरुवार को भोर में बादलों की आवाजाही बनी रही और बूंदाबांदी भी हुई लेकिन लोकल हीटिंग भारी पड़ गई और बादल गुम हो गए। मौसम के इस बदले मिजाज के कारण गर्मी से तो लोगों को राहत मिली लेकिन उमस ने लोगों को परेशान किया।

बूंदाबांदी की उम्मीद खत्म नहीं

मौसम विज्ञानी प्रो। एसएन पांडेय ने बताया कि अभी बूंदाबांदी, कड़क चमक की उम्मीद खत्म नहीं हुई है। चूंकि वातावरण में नमी है और हीटिंग भी जमकर हो रही है। सतह से लेकर डेढ़ किमी ऊपर तक हवा का रुख पुरवा होने से नमी के आने का क्रम भी जारी है। इससे ऊपर रुख पछुआ है। फिलहाल पश्चिम की ओर से सूखी हवा आने से स्थिति मजबूत नहीं हो पा रही है। ख्ब् घंटे में अधिकतम तापमान महज शून्य दशमलव दो डिग्री बढ़कर फ्7 से फ्7.ख् डिग्री सेल्सियस तथा मिनिमम टेम्प्रेचर क्.ख् डिग्री गिरकर ख्म्.ब् से ख्भ्.ख् डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा। अधिकतम आ‌र्द्रता का लेवल म्ख् से म्8 व न्यूनतम स्तर ब्क् से फ्म् फीसद हो गया।