-नगर निगम की ओर से नोटिस मिलने के बाद सरकारी विभागों ने जमा किया हाउस टैक्स

-31 मार्च तक गृहकर जमा न करने वालों पर होगी विधिक कार्रवाई

VARANASI

हाउस टैक्स के बकायेदार सरकारी विभाग ने कुर्की के डर से बकाया टैक्स जमा करना शुरू कर दिया है। शनिवार को कई विभागों ने नगर निगम में लगभग क्.90 करोड़ रुपये गृहकर जमा किया। नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स के बडे़ बकायेदारों की सम्पत्ति कुर्क करने और बैंक खातों को सीज करने की चेतावनी दिए जाने के बाद कई विभाग अचानक जाग उठे। ऐसे में शनिवार को करीब आधा दर्जन सरकारी व गैर सरकारी विभागों ने गृहकर जमा किया।

लास्ट डेट फ्क् मार्च

कुर्की की नोटिस के बाद हाउस टैक्स का एक करोड़ 88 लाख 90 हजार क्ब्म् रुपये नगर निगम में जमा हो चुका है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी महातम यादव ने बताया कि मंडी समिति पर अब भी भ्भ् लाख म्8 हजार ब्8ब् रुपये बकाया है। समिति को शेष राशि जमा करने के लिए दोबारा नोटिस जारी की गई है। फ्क् मार्च तक गृहकर जमा न करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इन्होंने जमा किया टैक्स

-मंडी समिति ने एक करोड़ भ्ब् लाख 70 हजार म्फ्ब् रुपये

-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रान्च ने क्ब् लाख क्फ् हजार म्7भ् रुपये

-आंचलिक कार्यालय ने नौ लाख भ्ख् हजार 8फ्7 रुपये

-आबकारी विभाग ने चार लाख क्ब् हजार रुपये

-राजभाषा हिंदी संस्थान ने छह लाख फ्9 हजार रुपये