-प्रेम-प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा मामला

-बलिया निवासी एयरफोर्स के जवान की नहीं मिली जानकारी

VARANASI

जोधपुर से बलिया जा रहे एयरफोर्स के जवान मृत्युंजय उपाध्याय के गायब होने का सच परेड कोठी स्थित आइसीआइसीआई बैंक के एटीएम में कैद हुआ है। इस मामले में कैंट जीआरपी पांच फरवरी की रात आठ से नौ बजे तक के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर विचार कर रही है। कारण कि लापता जवान के एटीएम से उसी रात आठ बजकर पांच मिनट पर भ्000 रुपये की निकासी हुई थी। उसके बाद से फिर उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

क्ख् को है तिलक

जवान बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के बभनौली का रहने वाला है। बड़े भाई धनंजय के मुताबिक उसकी तिलक क्ख् फरवरी को व बारात क्म् को है। इसके लिए पांच फरवरी को मरुधर एक्सप्रेस से वह वाराणसी पहुंचा। सुबह के समय ही फोन पर घरवालों को सूचना दी कि पवन एक्सप्रेस से घर आएगा। लेकिन उसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इस मामले को लेकर जीआरपी बलिया में रिपोर्ट भी दर्ज है। उधर, मामले की जांच कर रहे कैंट जीआरपी के एसएसआई सलिल स्वरूप आदर्श ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि जवान के एटीएम से लापता की रात आठ बजे भ्000 रुपये की निकासी हुई है। उसके बाद कैंट स्थित लगेज रुम से उसका सामान कोई ले गया। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यदि जवान का मोबाइल अचानक बंद भी हो गया तो उसने घर पर सूचना क्यों नहीं दी। मामले को लेकर लक्सा स्थित बैंक के मुख्य शाखा से संपर्क साधा गया है। वहां से फुटेज प्राप्त होने के बाद मामले का खुलासा हो सकता है।