- जल्द ही श्री काशी विश्वनाथ प्रशासन करेगा संचालन, मुख्य यजमान बनकर कमिश्नर ने की पूजा

- प्रमुख समाजसेवी ने दान में दिया है भवन

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर को दान में मिले अत्याधुनिक भवन का गेस्ट हाउस के रूप में परिचालन बहुत जल्द शुरू होगा। इस बाबत सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। दशाश्वमेघ स्थित उक्त भवन के प्रत्येक कमरे को सुव्यवस्थित रूप देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। अपने पुस्तैनी भवन को सात अप्रैल को श्री काशी अग्रवाल समाज के पूर्व सभापति तथा प्रमुख समाजसेवी गणेश गुप्ता व उनकी पत्‍‌नी आभा गुप्ता ने मंदिर को दान में दिया था।

पूजा पाठ संग हुई शुरुआत

शनिवार को सुबह कमिश्नर और विश्वनाथ मन्दिर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष नितिन रमेश गोकर्ण और मुख्य कार्यपालक अधिकारी एसएन त्रिपाठी ने दान मिले भवन में पहुंचकर रुद्राभिषेक, पूजन अनुष्ठान की प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान मन्दिर के अर्चक डॉ श्रीकान्त मिश्र के आचर्यत्व में 11 ब्राह्मणों ने अनुष्ठान पूर्ण कराया। इसके बाद भण्डारे का आयोजन हुआ। इस दौरान कमिश्नर ने कहा कि बहुत जल्द भवन में अतिथि गृह का संचालन शुरु होगा। भवन के सभी कमरे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश रहेंगे। दानदाता गणेश गुप्ता और मन्दिर प्रबन्धन से हुये अनुबन्ध के अनुसार अतिथि गृह दानदाता के पिता सतीश कुमार गुप्ता तथा अन्नक्षेत्र माता कुसुम देवी गुप्ता के नाम से संचालित होगा। इस भवन में दो कमरों का मेन्टेनेंस पूर्व न्यासी उमा शंकर पोद्दार व आर्किटेक्ट आरसी जैन ने कराया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि कुछ ही दिनों में गेस्ट हाउस में कमरों की ऑफ लाइन बुकिंग शुरू होगी और उसके बाद ऑनलाइन बुकिंग का काम शुरू होगा। इस दौरान न्यासी चन्द्रमौली उपाध्याय ,अपर मुख्य कार्यपालक पीएन द्विवेदी, बाबू महराज, मन्दिर के वरिष्ठ सहायक समेत स्थानीय सेवादार मौजूद रहे।