गुरु वंदना के महापर्व गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों ने गुरुजनों के प्रति समर्पित की श्रद्धा

गुरु स्थलों पर उमड़ा शिष्यों का रेला, दिखा मेले सा माहौल

VARANASI:

गुरु वंदना के महापर्व गुरु पूर्णिमा पर मंगलवार को शिष्यों ने अपने गुरुजनों के चरणों में शीश नवाकर श्रद्धा समर्पित की। गुरु स्थलों पर शिष्यों की भारी भीड़ उमड़ी। देश-विदेश से आये शिष्यों ने अपने गुरु के पैर पखारे और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। सुबह से ही प्रमुख मठ, आश्रम शिष्यों से गुलजार रहे। कुछ लोगों ने अपने घरों में अपने माता-पिता के चरणों में ही शीश नवाया और शिष्य के रूप में उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

गुरु दर्शन की आस भई पूरी

गुरु दर्शन का सिलसिला भोर से जो शुरू हुआ वो रात तक चलता रहा।

पड़ाव स्थित अघोरपीठ सर्वेश्वरी समूह आश्रम में गुरुभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। शिष्यों ने गुरुपद संभव राम के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ही आश्रम का अखिल भारतीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। रविन्द्रपुरी स्थित अघोरपीठ बाबा कीनाराम स्थल पर सुबह आरती के पश्चात श्रमदान व प्रभातफेरी का आयोजन हुआ। उसके बाद पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने औघड़ अघोरेश्वर की समाधियों का पूजन किया। शिष्यों ने पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम के पीठाधीश्वर संतोषदास जी ने अपने गुरुदेव यमुनाचार्य जी व आश्रम के प्रथम आचार्य बाबा रणछोड़ दास जी के चरणपादुका का विधिवत पूजन-अर्चन किया। श्री धर्मसंघ शिक्षामंडल में पीठाधीश्वर शंकर देव चैतन्य ब्रह्मचारी ने शिष्यों को आशीवार्1द दिया।

गुरु दर्शन को उमड़ी भीड़

श्री विद्यामठ में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के सानिध्य में शिष्यों ने अपने गुरु जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के चित्र की विधिवत पूजा-अर्चना की। विशेश्वरगंज स्थित संगत चेतन मठ में भी गुरु पूर्णिमा पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महंत प्रीतम सिंह के दर्शन के लिए शिष्यों की भारी भीड़ उमड़ी। आदि जगद्गुरु शंकराचार्य महासंस्थानम् में स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती के दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। गुरुधाम नगर कालोनी स्थित अति प्राचीन श्री राम मंदिर में स्वामी डॉ। रामकमल दास वेदांती ने भगवान शालीग्राम का पूजन अर्चन करने के बाद शिष्यों को आशीर्वाद दिया।