वाराणसी (ब्यूरो)यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सख्ती का आलम ये है कि कक्ष निरीक्षक पूरे तीन घंटे तक खड़े हो ड्यूटी कर रहे हैंपरीक्षा के दौरान वे कक्ष में ही टहल रहे हैंराजकीय क्वींस इंटर कालेज में बने जनपदीय आनलाइन कंट्रोल रूम से सिर्फ परीक्षार्थियों ही नहीं कक्ष निरीक्षकों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही हैऐसे ही एक मामले में कक्ष निरीक्षक के कुर्सी पर बैठते ही केंद्र प्रभारी के मोबाइल पर कंट्रोल रूम से काल आ गई और वे भागे-भागे कक्ष में पहुंचेवहां कक्ष निरीक्षक को खड़े रहकर परीक्षा कराने का निर्देश दिया.

दौड़ता रहा सचल दस्ता

परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल की गृह विज्ञान व इंटर की उर्दू, पंजाबी, ङ्क्षसधी, कन्नड़, बंगला की परीक्षा थीजबकि द्वितीय पाली में इंटर की लेखाशास्त्र व बही खाता की परीक्षा थीपरीक्षाओं में नकल रोकने के लिए एक ओर जहां सचल दस्ता इस केंद्र से उस केंद्र का दौड़ा कर रहा थावहीं कंट्रोल रूप की आनलाइन केंद्रों पर नजर थी

फिर नहीं बैठे गुरुजी

आलम यह था कि रोहनियां स्थित एक केंद्र पर क्लास रूम में टहलते-टहलते जैसे ही कुर्सी पर बैठेकंप्यूटर पर नजरें गड़ाए कंट्रोल रूप के कर्मचारी ने तत्काल केंद्राध्यक्ष को फोन मिला दिया और बड़ी विनम्रता से कहा कि बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार गुरुजी खड़े हो ही परीक्षा ड्यूटी करनी हैकृपया यह संदेश कक्ष संख्या 45 के गुरुजी तक पहुंचा देंफिर क्या गुरुजी परीक्षा अवधि तक एक सेकेंड के लिए कुर्सी पर नहीं बैठे

1046 ने छोड़ी परीक्षा

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सख्ती के कारण भी तमाम परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ रहे हैंइस क्रम में परीक्षा के तीसरे दिन शनिवार को 1046 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दीइसमें हाईस्कूल के 907 व इंटर के 139 परीक्षार्थी शामिल है.

गृह विज्ञान की परीक्षा

प्रथम पाली में हाईस्कूल की गृह विज्ञान की परीक्षा में पंजीकृत 14707 में से 13800 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुएप्रथम पाली में ही इंटर की उर्दू, पंजाबी, ङ्क्षसधी, कन्नड़, बंगला में पंजीकृत 352 परीक्षार्थियों में से 331 परीक्षार्थी परीक्षा मेें शामिल हुए। 21 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहेउप नियंत्रक डागंगाधर राय ने बताया प्रथम पाली की परीक्षा में 93.83 फीसद परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही

लेखाशास्त्र की परीक्षा

द्वितीय पाली में इंटर लेखाशास्त्र व बही खाता की परीक्षा में पंजीकृत 2981 परीक्षार्थियों में 118 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहेपरीक्षा में 2863 परीक्षार्थी उपस्थित रहेराजकीय क्वींस इंटर कालेज स्थित संकलन केंद्र के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार यादव के मुताबिक द्वितीय पाली की परीक्षा में 96.04 फीसद परीक्षार्थियों की उपस्थिति रहीप्रथम पाली में 114 तथा दूसरे पाली में 91 केंद्रों पर परीक्षा रही

खाली हाथ लौटा सचल दस्ता

यूपी बोर्ड की परीक्षा के तीसरे दिन भी सचल दस्ता केंद्रों से खाली हाथ लौटाइस क्रम डीआइओएस डाविनोद कुमार राय प्रथम पाली में छह व द्वितीय पाली में चार केंद्रों का निरीक्षण कियावहीं परीक्षा में एक भी नकलची नहीं मिला

तीन दिन का प्रश्नपत्र

राजकीय क्वींस इंटर कालेज स्थित संकलन केंद्र पर तीन दिनों का और प्रश्नपत्र गुरुवार को आयाबोर्ड अब तक तीन चरणों में प्रश्नपत्र भेज चुका हैदो और चरणों में प्रश्नपत्र आने की संभावना है.