वाराणसी (ब्यूरो)ज्ञानवापी प्रकरण में न्यायालय के आदेश पर नियुक्त विशेष एडवोकेट कमिश्नर विशाल ङ्क्षसह 19 मई को तीन दिन की कमीशन की कार्यवाही की रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत करेंगेरिपोर्ट तैयार करने में सहायक एडवोकेट कमिश्नर अजय प्रताप ङ्क्षसह उनका सहयोग कर रहे हैंयह रिपोर्ट विस्तृत होगीइसमें मस्जिद परिसर के तहखाना, नमाज स्थल, गुंबद, वजूखाना समेत विभिन्न हिस्सों का जिक्र होगा.

रिपोर्ट के साथ पूरे परिसर का मानचित्र भी कोर्ट में दाखिल किया जाएगाइसे वाराणसी विकास प्राधिकरण के दो ड्राफ्टमैन ने तैयार किया हैसर्वे पूरा होने के बाद 17 मई उन्हें रिपोर्ट दाखिल करनी थी लेकिन इसे तैयार करने के लिए विशेष एडवोकेट कमिश्नर ने दो दिनों का अतिरिक्त समय अदालत से लियाछह व सात मई को सर्वे के अधूरा रहने के बाद इसे पूरा करने के लिए 14 मई से एक बार फिर एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही शुरू हुई थीतीन दिन में 13 घंटे मस्जिद परिसर का सर्वे किया गयाइस दौरान 13 घंटे की वीडियोग्राफी की गयी और 15 सौ फोटोग्राफ लिए गए.