वाराणसी (ब्यूरो)यह वही दिन है जब गुलामी की जंजीरों को तोड़कर आजाद हुए भारत को अपना संविधान मिला था। 26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए बेहद गर्व का दिन है, क्योंकि इसी दिन साल 1950 में भारत पूर्ण रूप से गणतंत्र बना थासंविधान लागू होने के जश्न को मनाने के मकसद से हर साल देशभर में इस दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता हैगणतंत्र का अर्थ होता है हमारा संविधान, हमारी सरकार, हमारे कर्तव्य और हमारा अधिकारहमारा संविधान हमें बोलने का और अपने विचार रखने का अधिकार देता है। 26 जनवरी को हम अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएंगेआज हम बात करेंगे प्रथम गणतंत्र के साक्षी रहे बुजुर्गों से.

गांवों में सिर्फ वंदेमातरम की गंूज

जानकी नगर कालोनी के रहने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग श्यामलाल शर्मा बताते हैं कि पहले और अब में बहुत फर्क आया हैवैसे पहले गणतंत्र दिवस की बात ही अलग हैआज भी याद कर तन-मन उमंग से भर जाता हैहमारे गांव की पंचायत ने सामूहिक रूप से सूजी का हलवा और चने की घुघरी घर-घर बांटे थेआजादी के 20 साल तक गांव से लेकर स्कूलों में उत्सव का माहौल होता थाघर से हाथ से तिरंगा बनाकर स्कूल ले जाते थेगांवों में भारत माता की जय और वंदे मातरम, शहीद भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस के नारे लगाते थेआज के युवा, अंग्रेजी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों में वह जज्बा गणतंत्र दिवस के प्रति नहीं दिखता हैहां, जश्न मनाने का तरीका आधुनिक हो गया है.

गुलामी का वह दौर

लहरतारा सिंदूरिया पोखरी की रहने वाली 85 वर्षीय पार्वती सिंह बताती हैंं कि गुलामी का वह दौर आंखों के सामने से अभी भी ओझल नहीं होता हैपहले गणतंत्र दिवस पर जश्न होली और दीपावली जैसी थीगणतंत्र वाले दिन पूरे गांव में मटर की घुघरी बनी थी और खाड़ का रसघर-घर दीये जलाए गए थेगांव के बड़े बुजुर्ग से लेकर हम बच्चे भी गणतंत्र के इस महापर्व में शामिल थेइसके बाद हर गणतंत्र दिवस पर गुड़ और लेमन चूस मिलते थेपूरे मोहल्ले में एक जगह झंडा फहराया जाता था अब तो हर नुक्कड़ पर झंडा फहराया जाने लगा हैजिस तपस्या व कुर्बानी से गणतंत्र का उपहार मिला है, उसका सम्मान करना चाहिएआज 75वें गणतंत्र दिवस पर सब कुछ बदल गया है

गांव में झंडा लेकर निकलते थे छात्र

चोलापुर के रहने वाले 85 वर्षीय गणेश प्रसाद विश्वकर्मा बताते हैं कि पहले गणतंत्र दिवस पर गजब का उत्साह थाजगह-जगह लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगा रहे थेहम लोग उस समय बच्चे थेहाथों में तिरंगा लेकर घरों से पूरे गांव में दौड़ लगा रहे थेबड़े बुजुर्ग भी काफी खुश थे, लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थेमंदिरों में हलवा और घुघरी चढ़ाकर बांटा गया था और शाम को लोगों ने घरों पर दीपक भी जलाए थेअब उस तरीके का उत्साह बच्चों और युवाओं में नहीं दिखाई पड़ता हैआज भी अपनी आंखों से बदलते भारत को देख रहा हूंयुवाओं के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मन खुश हो जाता है

तिरंगा लेकर मैं खुद दौड़ता था

लोहटिया के रहने वाले 90 वर्षीय नखडू राम बताते हैं कि गणतंत्र दिवस पर शहीदों को नमन करने के साथ ही अपना संविधान लागू होने की खुशी थीयुवा पीढ़ी को भारत के शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिएयुवाओं का कर्तव्य बनता है कि वह देश के विकास के लिए अपना पूरा योगदान देंपहले गणतंत्र दिवस पर हर गांव की गली-गली तक जाते थेतिरंगा लेकर मैं भी खुद जाया करता थालोगों में उत्साह था, स्कूलों में सुबह सभी बच्चे पहुंचे थे और विद्यालय से निकलकर गांव की गली तक पैदल झंडा हाथ में लेकर गणतंत्र दिवस के नारे लगाते हुए जाते थेजब विद्यालय में जुलूस पहुंचा तो वहां पर छात्रों ने गीत, संगीत और नाटक की प्रस्तुति दी थीइसके बाद विद्यालय में लेमन जूस और जलेबी बांटी गई थी.

घर-घर बनता था पकवान

जैतपुरा के रहने वाले महेश सिंह बताते हैं कि पहले गणतंत्र दिवस पर मेरा जन्म भी नहीं हुआ थाअंग्रेजों की हुकूमत में मेरे बाबा रणजीत सिंह बेरिस्टर हुआ करते थेबाबा बताते थे कि आजादी के बाद जब संविधान बन रहा था तो मुझसे भी राय मांगी गई थीबाबा भीमराव अंबेडकर से मेरे बाबा ने कई बार मुलाकात भी की थीबाबा ही बताते थे कि लोगों में गजब का उत्साह थाक्षेत्र के सभी लोग वंदेमातरम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थेघर-घर पकवान बना थासुबह से ही हम लोग हाथों में तिरंगा लेकर अपने घरों से गांव-गांव टहलते थे.