रोक के बावजूद दर्जनों लोग पहुंचे हजयात्रियों की बस तक

VARANASI

चौकाघाट स्थित अस्थाई हज हाउस में जायरीनों की रवानगी के समय सुरक्षा में भारी लापरवाही बरती जा रही है। इसकी बानगी शनिवार को देखने को मिली। वेटिंग हाल से लेकर बस तक हज यात्री के बीच दर्जनों बाहरी लोग पहुंच गए थे, जबकि वहां सुरक्षा कारणों से खिदमतगारों, पत्रकारों के अलावा किसी को जाने की इजाजत नहीं है। वहीं प्रस्थान गेट से एनडीआरएफ कैंटीन व आरटीओ आफिस आने-जाने वाले लोग भी हज यात्रियों के बीच से होकर गुजर रहे थे। हज हाउस में सुरक्षा के लिए छह एसआई समेत ख्ख् कांस्टेबल व फ्क् होमगार्ड की तैनात किए गए हैं। साथ ही अवांछित लोगों पर चार सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाती है। शनिवार को तीन फ्लाइटें होने से हज हाउस में काफी भीड़ थी, लेकिन मुख्य द्वार से लेकर इंट्री प्वाइंट व वेटिंग हाल के पास तैनात कई पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था से बेपरवाह नजर आए। वहीं दोपहर में पत्रकारों ने जब इसको लेकर सवाल किया, तो मौके पर मौजूद सुरक्षा प्रभारी एसआई उमराव खान पत्रकारों से बदसलूकी करते हुए धमकी देने लगे। हालांकि बात बढ़ने पर पहुंचे कैंट थानाध्यक्ष फरीद अहमद ने फौरन एसआई को वहां से हटा मामला शांत कराया।