-हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स का आंदोलन आखिरकार लाया रंग

-कॉलेज में 30 दिसंबर को इलेक्शन कराने को डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने दी हरी झंडी

VARANASI

हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के छात्रों का आंदोलन आखिरकार रंग लाया। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से हरी झंडी मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने ख्क् दिसंबर को नामांकन व फ्0 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव कराने की घोषणा कर दी। चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद छात्रों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया। मंगलवार को एडीएम (सिटी) जितेंद्र मोहन सिंह ने प्रभारी प्राचार्य व चुनाव अधिकारी को शाम पांच बजे बुलाया और विचार विमर्श करने के बाद फ्0 दिसंबर को चुनाव कराने की हरी झंडी दे दी। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से स्वीकृति मिलने के बाद प्रभारी प्राचार्य डॉ। ओम प्रकाश सिंह व चुनाव अधिकारी डॉ। विजय कुमार राय ने अनशनस्थल पर जाकर इसकी सूचना दी।

कॉलेज पहुंचे भाजपा नेता

चुनाव की तिथि घोषित होते ही भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, विधायक रविंद्र जायसवाल, महेश श्रीवास्तव, दयाशंकर मिश्र दयालु सहित अन्य नेताओं ने आंदोलनरत छात्रों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। इस क्रम में भाजपा नेता मंडलीय अस्पताल में भर्ती छात्र-छात्राओं को भी जूस पिलाकर उनका भी अनशन तोड़वाया।