वाराणसी (ब्यूरो)चैत्र नवरात्र व रमजान का पाक महीना चल रहा हैऐसे में शहर के मार्केट में खरीदारों की भीड़ रहती थीलेकिन, इस बार गर्मी ने ट्रेंड बदल करके रख दिया हैलोग दोपहर के मौसम में खरीददारी करने से बच रहे हैंसुबह और शाम को भीड़ दिख रही हैशहर के प्रमुख होलसेल बाजार मलदहिया और गोला दीनानाथ में भी यही हालत है.

गर्मी के कारण प्रशासन भी लोगों से बाहर न निकलने की अपील कर रहा हैसिर्फ रोजमर्रा की जरूरत के सामान की बिक्री हो रही हैलोग अब यही कोशिश कर रहे हैं कि एक बार बाजार जाने के बाद कुछ दिनों तक न जाना पड़ेखास बात यह है कि जरूरी सामान की खरीदारी भी सुबह व शाम के समय में ही हो रही हैदिन में 11 से शाम के 5 बजे तक पूरी बाजार खाली हो जा रही हैशाम 5 बजे से रात 11 बजे तक लोग पहुंच रहे हैैंऐसे में शहर के दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानदारी प्रभावित हो रही है.

त्योहार पर सुबह पहुंच रहे श्रद्धालु

बाजारों में सुबह-शाम के समय ही माता के भक्त जमा हो रहे हैैंलोगों द्वारा माता के चढ़ावे के लिए प्रसाद, चुनरी, हवन सामग्री, यज्ञ सामग्री, फलाहार की जमकर खरीदारी की जा रही हैलोग अपनी पसंद के अनुसार तरह-तरह की दुकानों से चुनरी ले रहे हैंइसके साथ ही मार्केट में इस समय यज्ञ सामग्री और हवन सामग्री की बिक्री जमकर हो रही है.

रमजान पर शाम को खरीदारी

इस समय रमजान का पाक महीना चल रहा हैऐसे में लोग खुश होकर रोजा रखने और खोलने के लिए खाने-पीने की चीजों की जमकर खरीदारी कर रहे हैैंऐसे मौके पर बाजारों में शाम को खजूर सेवईंया, मिठाईंयों की बिक्री बढ़ गई हैलोग खजूर और सेवईंयों की दुकान पर बहुत ज्यादा देखे जा रहे हैं.

गर्मी की वजह से बाजार का माहौल बदल गया हैदोपहर के समय पूरी बाजार खाली हो जा रही हैअब लोग सुबह-शाम ही मार्केटिंग करने के लिए आ रहे हैैं.

-अशोक कसेरा, किराना व्यापारी, विशेश्वरगंज

नवरात्र का सीजन चल रहा हैकस्टमर मार्केट में सुबह-शाम आ रहे हैैंहमारे यहां से हवन व यज्ञ सामग्री की जमकर खरीदारी हो रही हैसाथ ही मार्केट में आई तरह-तरह की चुनरी भी भक्त खरीद रहे हैं.

-युविका जालान, किराना स्टोर व्यापारी, गोला दीनानाथ मंडी