वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में दिन चढऩे के साथ टेम्प्रेचर में आग तो बरसा रहा हैलेकिन, पुरवा हवा के चलते हीट वेव के नहीं चलने से पब्लिक को फिलहाल दिन में घर से बाहर निकलने में सुकून हैलेकिन, रात का टेम्प्रेचर सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस के बढऩे से रातें उमस भरी और कई इलाकों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया हैहालांकि, रात में पुरवा के धीरे और कभी-कभी झोकों को चलने से रातें सुहानी भी हैबुधवार को दिन का मैक्सिमम टेम्प्रेचर 41 और रात का मैक्सिमम टेम्प्रेचर 26 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा हैवातावरण में नमी के बढऩे से आसमान में बादल भी बनने लगे हैैंइससे आने वाले दिनों में आंधी और गरज-बरस के साथ बारिश होने के आसार हैैं

रात में पारे की चढ़ाई

मौसम विभाग के अनुमानों के अनुसार ही मौसम का रुख अब बदलाव की ओर हैपारा 44 डिग्री के करीब पहुंचकर तीन डिग्री वापस आ चुका हैइसकी वजह से बनारस में गर्मी तो है, लेकिन हीट वेव का आतंक से फिलहाल राहत भी महसूस की जा रही हैइधर रात के टेम्प्रेचर में पारे ने पांच डिग्री सेल्सियस का उछाल दर्ज किया है और यह 26 डिग्री तक जा पहुंचा हैइसकी वजह से शाम से लेकर रात तक के टेम्प्रेचर में इजाफा होने से अब घरों में पंखों का स्थान कूलर और एसी ने ले लिया है

नमी में इजाफा, बनेंगे बादल

बनारस में पुरवा हवा के चलने से वातावरण में नमी बढऩे लगी हैहवा का रूख भी बदला हैआसमान में बादलों की सक्रियता का दौर जल्द ही शुरू होने वाला हैदूसरी ओर सौराष्ट्र से आने वाली गर्म हवाओं का दौर कमजोर पडऩे से स्थानीय आर्द्रता में इजाफा भी देखा जा रहा हैइसकी वजह से बादलों के संकेत भी अब बनने लगे हैं.

मौसम अपडेट

बुधवार को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहामिनिमम टेम्प्रेचर 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक अधिक थाआर्द्रता अधिकतम 70 फीसद और न्यूनतम 50 फीसद दर्ज की गईमौसम विभाग के अनुसार लोकल हीटिंग का असर हुआ तो बादलों की सक्रियता का बढ़ सकता हैवहीं, पश्चिमोत्तर में घने बादलों की सक्रियता का दौर होने से इसका भी असर आने की संभावना बन रही हैऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम का रुख सामान्य हो सकता हैइसकी वजह से लोकल हीटिंग होते ही आर्द्रता में इजाफा बूंदाबांदी करा सकता है

पहाड़ी राज्य में 15 अप्रैल तक बारिश का भी अनुमान हैपुरवा के चलने से वातावरण में नमी बढ़ रही हैनमी के बढऩे से आसमान में बादल बनने जल्द ही शुरू हो सकते हैैंलिहाजा, आगामी कुछ दिनों में गरज के बारिश के आसार हैनमी जिस तरह से बढ़ रही है उससे तो यही लगता है कि प्री-मानसून वाला फेज अब आने वाला है

प्रोएसएन पांडेय, मौसम वैज्ञानिक