इन एरियाज में भारी प्रॉब्लम

सेंट्रल जेल-जेपी मेहता, गिलट बाजार-पुरानी चुंगी, पांडेयपुर- आजमगढ़ रोड, सुंदरपुर-नेवादा, डीएलडब्ल्यू-ककरमत्ता, मंडुवाडीह-महमूरगंज-सिगरा, फातमान-इंग्लिशिया लाइन और मलदहिया, चौकाघाट-पांडेयपुर, पांडेयपुर-सारनाथ रोड पर सीवर व पानी के लिए पाइप डालने का वर्क चल रहा है। इसी बीच हुई जबरदस्त बारिश से जहां पूरा एरिया बजबजा उठा है वहीं इन पर चलना दूभर हो गया है। आने जाने वालों को एक एक कदम चलना मुश्किल हो रहा है। टू व्हीलर से चलने वाले जहां फिसल जा रहे हैं वहीं कारें फंस जा रही हैं। ऐसे में लोगों के लिए घर से बाहर निकलना काफी टफ हो रहा है।

नमी हुई 100 परसेंट

फ्राइडे को हुई मूसलधार और शनिवार को रिमझिम बारिश व बादलों की घेरेबंदी के चलते टेम्प्रेचर में गिरावट आई और नमी बढ़ी है। मौसम कार्यालय के मुताबिक 24 घंटे में मैक्सिमम नमी 97 से 100 परसेंट तक पहुंच गई और न्यूनतम नमी 85 से 89 हो गई। मैक्सिमम टेम्प्रेचर 3.4 डिग्र्री गिरकर 31.2 से 27.8 तथा मिनिमम टेम्प्रेचर 1.7 डिग्र्री गिरकर 25.3 से 23.6 डिग्र्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

"

हवा का लो-प्रेशर एरिया बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़कर मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है। इसके चलते पर्याप्त नमी यहां आई है। अनुकूल वातावरण मिलने पर यह नमी बूंदों के रूप में गिरी है। अगले कुछ दिन में मौसम साफ हो जाएगा।

प्रो। बीआरडी गुप्ता, मौसम विज्ञानी