सारनाथ स्थित बुद्धा थीम पार्क खजुही में स्थायी हेलीपैड बनने का काम सोमवार को शुरू हो गया। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता मोहम्मद की देख रेख में निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा शुरू कर दिया गया। उक्त पार्क में पचास बाई पचास फुट जमीन नाप कर कार्य चालू कर दिया गया। 12 दिसंबर तक हेलीपैड बनकर तैयार हो जायेगा। पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पवनहंस कंपनी द्वारा हेलीकाप्टर सेवा बनारस में शुरू की जा रही है। इस सुविधा का लाभ उन पर्यटकों को मिलेगा जिनके पास समय कम है और वह सारनाथ देखना चाहते हैं। ऐसे पर्यटक बाबतपुर से सीधे हेलीकाप्टर द्वारा सारनाथ कम समय में घूमकर पुन: बाबतपुर पहुंच जायेंगे। अभी तक एयरपोर्ट से सारनाथ आने व जाने में दो घंटे से ज्यादा समय लग जाता है। यह सेवा शुरू होने में अब पर्यटकों का आधा घंटा भी समय नहीं लगेगा।