वाराणसी (ब्यूरो)आज पूरी काशी होली खेलेगी, लेकिन पुलिस की होली अगले दिन 26 मार्च को होगीबनारस में सौहाद्र्रपूर्ण और हर्षोल्लास होली के लिए मेयर अशोक तिवारी, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने शुभकामना दी और होली को लेकर अनुभव भी शेयर किए

कॉलेज लाइफ की मस्ती

कमिश्नर कौशल राज शर्मा बताते हैं कि प्रशासनिक सेवा में आने के बाद जिम्मेदारी बढ़ जाती हैकालेज लाइफ में होली पर खूब मस्ती होती थीअब परिवार और अपने स्टाफ के साथ ग्रीन व यलो गुलाल के साथ होली खेलते हैंअपनों के साथ दिनभर तरह-तरह के पकवान का लुत्फ भी उठाते हैंसाथ ही उन्होंने शहरवासियों को होली की शुभकामना भी दीं.

माहौल रखें सौहार्द्रपूर्ण

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल कहते हैं कि होली त्योहार पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए, इसकी जिम्मेदारी पुलिस विभाग की होती हैऐसे में अपने घरों से दूर पुलिसकर्मी होली के दिन अपना कर्तव्य और ड्यूटी निभाते हैंइसके बाद अगले दिन जमकर होली खेलते हैंसीपी ने शहर के लोगों, खासकर युवाओं से अपील है कि सौहार्द्रपूर्ण माहौल में होली मनाएं

एकादशी से चल रही होली

मेयर अशोक तिवारी बताते हैं कि काशी की होली देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक भी आते हैंठंडई की मिठास, रंग और गुलाल के साथ यहां की मस्ती, प्रेम और भाईचारा अपने आप में अनोखा हैमेरी तो रंगभरी एकादशी से होली चल रही हैअपने लोगों और काशी जनता के साथ होली खेलने का मजा ही कुछ और है.

होली का रहता था इंतजार

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा बताते हैं कि पहले तो होली का इंतजार रहता थादोस्तों के साथ खूब मौज-मस्ती करते थे, लेकिन आईएएस बनने के बाद चीजें बदल गई हैं, लेकिन मूड आज भी पुराना रहता हैअपने लोगों के साथ रंग खेलने का मजा ही कुछ और होता हैउन्होंने शहर के लोगों को होली की शुभकामना दी

शहर में घूमकर देखेंगे त्योहार

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग बताते हैं कि पहली बार काशी की होली देखने का सौभाग्य मिला हैशहर में घूमकर त्योहार का आनंद लेने का प्लान हैआज भी अपने दोस्तों के साथ होली खेलने का पल यादकर मन रोमांचित हो जाता हैकाशी के लोगों को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.