-केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को अपनी हरकतों से बाज आने की दी चेतावनी

सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू गृहमंत्री ने दाउद पर भी शिकंजा कसे जाने की कही बात

VARANASI:

बॉर्डर पर माहौल गर्माना यह किसी भी देश के लिए शुभ संकेत नहीं होता है। पाक पर हमला हमारी तरफ से नहीं होगा, यदि पहली गोली पाक की तरफ से चलती है तो फिर हम अपनी गोलियों की गिनती भी नहीं करेंगे। बॉर्डर पर हमारी सेना टाइट है। उक्त बाते केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को सर्किट हाउस में मीडिया से कहीं। अखिल भारतीय विद्वत परिषद के कार्यक्रम में बनारस पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा कि छोटा राजन को भारत लाने की तैयारी चल रही है, एक सवाल पर कहा कि दाउद को भी गिरफ्त में लेने के लिए खोज तेज हो गई है।

साहित्यकारों का सम्मान लौटाना गलत

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि साहित्यकारों का सम्मान वापस करना गलत है, यदि उनका कोई सुझाव है तो वह पीएम से समय लेकर मिलें। उनसे मंत्रणा करें, हम तो खुद उन्हे आमंत्रित कर रहे हैं कि वह आएं और सुझाव दें। जिससे कि सारी गलतफहमियां दूर की जा सकें। लेकिन सम्मान का वापस करना गलत है। राज्य में हो रही छिटपुट घटनाओं को रोकने का काम राज्य सरकार का है, इस पर पीएम को टारगेट नहीं करना चाहिए, कानून व्यवस्था संभालने का काम राज्य सरकार का है। एक सवाल पर कहा कि साधु संतों पर हुए लाठीचार्ज घटना की न्यायिक जांच चल रही हैं वहीं अजय राय पर रासुका लगाये जाने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली। बिहार चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है, पीएम की नीति के चलते विदेशी दौरे के साथ-साथ भारत की ख्याति पूरे विश्व में बढ़ी है।