वाराणसी (ब्यूरो)शहर में यूथ के बीच फ्लेवर्ड हुक्के का चलन बढ़ता जा रहा हैयहां तक कि नाबालिग भी खुलेआम हुक्का पीते नजर आते हैंकारण शहर के हर कोने में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित होना हैशहर के अंदर बड़े रौब और रसूख के साथ हुक्का का संचालन किया जा रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैइतना ही नहीं हुक्के के तमाम फ्लेवर होने के कारण यूथ अब फ्लेवर के साथ हुक्का पीना अपना नबाबी शौक और स्टैैंडर्ड मानने लगे हंैइन हुक्का बारों में ब्वॉयज के साथ गल्र्स भी कदम से कदम मिलाकर छल्ला बना रही हैंइस कारण यूथ के बीच मारपीट की घटनाएं भी बढ़ गई हैैं.

बना हुआ है कैटलॉग

शहर के सिगरा स्थित एक हुक्का बार में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के रिपोर्टर ने अपनी पहचान छिपाते हुए इंट्री की और रियलिटी जानने का प्रयास कियाइस दौरान रिसेप्शन की तरफ से हुक्के की एक पूरी कैटलाग दी गईइसमें हुक्के के रेट क्वालिटी एवं फ्लेवर की पूरी डिटेल दी हुई थीइसमें 18 हुक्के के फ्लेवर का कैटलॉग बनाया गया थासाथ ही हुक्का बार की तरफ से एक घंटे का एक कस्टमर से 600 से 700 रुपये चार्ज किया जा रहा है.

व्यस्ततम इलाकों में हुक्का बार

शहर के ईर्द-गिर्द घूमने पर देखा गया तो हुक्का बार शहर के व्यस्ततम एवं पॉश इलाकों में ही चल रहे हैंजिस तरीके से मसाज पार्लर की आड़ में सैक्स रैकेट को परोसा जा रहा है, ठीक उसी प्रकार से होटल एवं फूड प्रोडक्ट की आड़ में शहर में हुक्का बार चल रहा हैये हुक्का बार के मालिक अपनी पॉवर और रसूख के सहारे पुलिस की पकड़ से कोसों दूर हैं.

फ्लेवर्ड के लिए मारपीट

पिछले दिनो शहर के रथयात्रा के एक हुक्का बार में हुक्के के फ्लेवर्ड को लेकर एक कॉलेज के स्टूडेंट्स ने मारामारी कर दी थीइस दौरान बीचबचाव करने के लिए पुलिस प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ गया थामिली जानकारी के अनुसार स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने एक हुक्के के फ्लेवर्ड की डिमांड की जिसे दूसरे ग्रुप वाले को दे दिया गया थाइसके बाद मारपीट हुई थी.

फ्लेवर्ड हुक्का क्या होता है

फ्लेवर्ड हुक्का एक वाटर पाइप होता है जिसकी मदद से तंबाकू का सेवन या स्मोक किया जाता हैसमय के साथ तंबाकू के साथ एप्पल, चाकलेट, कोकोनट या वाटर मेलन जैसे स्वीट फ्लेवर भी मार्केट में आ गए हैंहुक्का सदियों से पर्सिया में इस्तेमाल किया जाता हैपर्सिया से होते हुए अन्य रास्तों को अपनाते हुए हुक्का भारत में आयाइसके बाद सौंदर्यीकरण एवं चमक दमक के झोकों के साथ बनारस में भी आ गया.

हुक्का बार वाले चिह्नित इलाके

लंका

रथयात्रा

भेलूपुर

गुरुधाम

सिगरा

लक्सा

सारनाथ

महमूरगंज

शहर में अवेलेबल हुक्के के फ्लेवर

हुक्का मिंट फ्लेवर

हुक्का चाकलेटी फ्लेवर

हुक्का बनाना फ्लेवर

हुक्का ग्रीन फ्लेवर

हुक्का लेमन मिंट फ्लेवर

हुक्का चेरी मिंट मेडले फ्लेवर

हुक्का आरेंज मिंट फ्यूजन फ्लेवर

हुक्का गुय गम फ्लेवर

हुक्का जेल फ्लेवर

हुक्का पुदीना फ्लेवर

हुक्का एप्पल फ्लेवर

हुक्का वाटर मेलन फ्लेवर

हुक्का करेला फ्लेवर

लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन करने पर संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करके ऐसे संचालकों के ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

आरएस गौतम, डीसीपी, काशी