वाराणसी (ब्यूरो)फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव में बुधवार तड़के 4.30 बजे बड़ा सड़क हादसा हुआइसमें 5 साल के बच्चे को छोड़कर कार सवार ड्राइवर समेत पीलीभीत के दो परिवारों के कुल 8 लोगों की मौत हो गईदिल दहला देने वाली घटना की सूचना मिलते ही वाराणसी से लेकर पीलीभीत तक कोहराम मच गया

अस्थियां विसर्जित कर लौटे

सभी लोग परिवार के दो सदस्यों की अस्थि विसर्जित करने के लिए प्रयागराज से वाराणसी आए थेअस्थि विसर्जित कर लौटते समय वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर कार आगे खड़े ट्रक में जा घुसीमृतकों में पीलीभीत के रुद्रपुर निवासी विपिन यादव (28) और इनकी मां गंगा यादव, रुद्रपुर के ही महेंद्र वर्मा (35) और इनकी पत्नी चंद्रकली (32), महेंद्र वर्मा के भाई दामोदर वर्मा (32), दामोदर की पत्नी निर्मला देवी (28), धरमगदपुर निवासी राजेंद्र यादव, पिपरिया दुलई निवासी ड्राइवर अमन (28) की मौत हुई हैदामोदर का 5 साल का बेटा शांति स्वरूप घायल हैउसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया हैवह खतरे से बाहर है.

विपिन और महेंद्र का परिवार

विपिन यादव और महेंद्र वर्मा का परिवार अस्थि विसर्जन के लिए वाराणसी आया थाविपिन के पिता सत्यपाल की पिछले दिनों मौत हुई थीवहीं महेंद्र के परिवार में भी किसी की मौत हुई थीदोनों का गांव आसपास ही है तो एक ही कार बुक कर नौ लोग पीलीभीत से प्रयागराज होते हुए वाराणसी आए थेयहां से लौटत समय हादसा हुआ.

दरवाजा तोड़ निकाला शव

कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है कि शव उसी में फंसे रह गएआसपास के गांव के लोगों ने शवों निकालने की कोशिश कीआसानी से शव नहीं निकल पाएकुछ लोगों के शव कार की डिक्गी की साइट से निकाले गए तो आगे और बीच में बैठे लोगों के शव कार के पार्ट्स काट कर निकालने पड़ेलोहे की राड से दरवाजे को तोड़ा गयाफिर जाकर कार सवार सभी नौ लोगों को निकाला गया

एयरबैग खुला, लेकिन

हाईस्पीड कार आगे चल रहे ट्रक में टकराई तो कार का एयरबैग खुला, लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया, जिससे उसमें सवार सभी लोग दब गएघटना वाली जगह को देखकर लग रहा था कि वह ट्रक में फंस कर करीब दो-तीन सौ मीटर घसीटती चली गई.

गया भी गए थे सभी

वाराणसी में पीलीभीत के आठ लोगों की मौत की सूचना जैसे ही रुदपुर, धरमंगदपुर और मुजफ्फरनगर गांव पहुंची तो कोहराम मच गयाइस घटना से तीनों गांव में मातम पसर गयासभी लोग एक ही कार से पहले प्रयागराज गए थेवहां कर्मकांड के बाद सीधे गया चले गएवहां भी पिंडदान करने के बाद मंगलवार को वाराणसी पहुंचेयहां गंगा में अस्थि विसर्जित कियाइसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन कियाबुधवार तड़के वाराणसी से पीलीभीत के लिए निकले थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया.

सीएम ने जताया शोक

हादसे पर सीएम योगी ने शोक जताया हैयोगी आदित्यनाथ ऑफिस के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट में लिखा है कि सीएम योगी ने जनपद वाराणसी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया हैसीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के अच्छे इलाज के लिए कहा हैउन्होंने बाबा विश्वनाथ से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कीशोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.