वाराणसी (ब्यूरो)सिटी में गर्मी का पारा लगातार चढ़ता जा रहा हैचिलचिलाती धूप और तपीश के बीच यात्रा पर निकलने वाले लोगों को स्टेशनों पर भी गर्मी की मार के साथ पानी की परेशानी भी झेलनी पड़ रही हैपैसेंजर्स भीषण गर्मी से बेहाल हैं और स्टेशनों पर उनकी प्यास बुझाने वाले सभी संसाधन दम तोड़ रहे हैंकैंट रेलवे स्टेशन पर शीतल जल के नाम पर भी यात्रियों नार्मल या गर्म पानी मिल रहा हैस्टेशन के प्लेटफाम्र्स के आरओ प्लांट भी बंद हो गए हैंइसके अलावा यहां लगे वाटर कूलर भी ठंडा पानी नहीं दे पा रहे हैंइन अव्यवस्थाओं को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने बुधवार को रियलिटी चेक किया तो स्थिति भयावह नजर आईकैंट स्टेशन से लेकर रोडवेज बस अड्डा तक ठंडा पानी के लिए हाहाकार मचा हैप्रबंधन की तरफ से ठंडे पानी की मुकम्मल व्यवस्था न होने से पैसेंजर्स का बोतलबंद पानी खरीदकर प्यास बुझा रहे है.

घर से लेकर चलें ठंडा पानी

अगर आप यह सोचकर घर से निकल रहे है कि स्टेशन पर ठंडा पानी मिल जाएगा तो आप इस गफलत में नहीं रहिएगाक्योंकि स्टेशन के वाटर प्वाइंट पर तो आपको शीतल जल लिखा मिल जाएगा, लेकिन जब आप पानी भरने जाएंगे तो वह ठंडा के बजाए गर्म होगावाटर कूलर से भी नार्मल पानी ही निकलता रहायहां पानी के लिए बोतल लेकर पहुंचने वाले पैसेंजर्स ठंडा पानी न मिलने पर बोतलबंद पानी खरीदकर पीने को विवश हो रहे हैइससे स्टेशनों पर पैक्ड मिनरल वाटर की खपत कई गुना ज्यादा बढ़ गई हैप्लेटफार्म के स्टॉलों पर बोतलबंद पानी का डिमांड इतना ज्यादा है कि यह पानी भी ठंडा नहीं हो पा रहा है

आरओ प्लांट भी हो चुके हैं बंद

सस्ते दरों पर पानी मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की योजना के तहत रेलवे स्टेशन के सभी प्लेफार्म पर आरओ प्लांट लगाये गये थेयहां यात्रियों को एक लीटर पानी सिर्फ 5 रुपये में उपलब्ध कराया जाता थालेकिन इस समय ये वाटर प्लांट स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म से गायब हो गये हैंयही हाल वाटर कूलर्स का भी हैकैंट स्टेशन के हर प्लेटफार्म पर एक-एक वाटर कूलर है, लेकिन पानी लेने वालों का लोड ज्यादा होने से उसमेें से भी ठंडा पानी नहीं निकल पा रहाऐसी ही हालत रोडवेज बस अड्डे की हैपरिसर के वाटर टैंक से पैसेंजर्स को गर्म पानी मिल रहा हैहालांकि बस अड्डे पर लगे आरओ वाटर एटीएम से पैसेंजर्स को सस्ते दर पर ठंडा पानी मिल रहा है

8 से 10 पैसेंजर्स के बीच मात्र एक वाटर कूलर

गर्मी की छुट्टियां शुरू होने के बाद से ही स्टेशन पर पैसेंजर्स की भीड़ उमड़ रही हैकैंट स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पैंसेंजर्स से पटा हुआ हैआठ से 10 हजार पैंसेजर्स से पटे रहने वाले प्रत्येक प्लेटफार्म पर मात्र एक-एक वाटर कूल लगाए गए हैऐसे में हजारों की संख्या के बीच एक वाटर कूलर कितना ठंडा पानी दे पाएगाआप खुद समझ सकते है

स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर एक-एक वाटर कूलर लगाए गए हैजबकि प्लेटफार्म नं। 8 9 पर दो-दो हैकुछ प्लेटफार्म की रिपेयरिंग हो रही हैयह काम पूरा होने के बाद वाटर कूलर की संख्या बढ़ाई जाएगी.

गौरव दीक्षित, कैंट स्टेशन, डायरेक्टर

रोडवेज परिसर में नार्मल पानी के अलावा एक वाटर कूलर लगाया गया हैपानी लेने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होने से वह तत्काल कूल नहीं कर पाताइसकी संख्या बढ़ाने के लिए आरएम स्तर पर मुख्यालय को पत्र भेजा गया है

विजय श्रीवास्तव, एआरएम, रोडवेज कैंट