वाराणसी (ब्यूरो)श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के इनॉगुरेशन के बाद दिसंबर में रिकार्ड तोड़ देसी-विदेशी सैलानी बनारस आएअब लॉकडाउन हटने और शिव बारात की अनुमति के बाद महाशिवरात्रि पर्व की बनारस में धूम हैइनॉगुरेशन के बाद पहली शिवरात्रि को लेकर काफी तैयारियां की जा रही हैंइस बार चार दिवसीय आयोजन किया जा रहा है जो 26 फरवरी से शुरू होकर एक मार्च तक चलेगाइसे लेकर अभी से बाबा के दर्शन और बनारस में सैर-सपाटे के लिए होटल, लॉज और बोट-बजड़ों की बुकिंग शुरू हो गई है.

किसकी कितने में बुकिंग

शहर के होटलों में 10 हजार से लेकर एक लाख तक में कमरे बुक हो रहे हैैंगंगा में बोटिंग के लिए 2 हजार में बोट और 25 हजार रुपए तक में बजड़ा की 30 से 40 फीसदी तक बुकिंग हो चुकी है.

शिव बारात का है क्रेज

शहर के प्रमुख शिव मंदिरों से शिव बारात निकाली जाती हैइसे देखने के लिए दूर-दूर से लाखों का तादात में सैलानी आते हैैंहाल के वर्षों में कोविड की बंदिशों ने शिव बारात के भव्य आयोजन पर रोक लगा रखी थीअब हालात सामान्य होने के बाद एक बार फिर शहर में शिव बारात को लेकर उत्साह का माहौल है

टूरिज्म को मिली रफ्तार

महाशिवरात्रि का भव्य आयोजन बनारस के पर्यटन के लिए नया अध्याय साबित होने जा रहा हैदेश-विदेश से लाखों की तादात में श्रद्धालु और सैलानी बनारस पहुंचने वाले हैैंइससे सैलानियों के आने ट्रांसपोर्टेशन, मनी एक्सचेंज, बनारसी जीआई टैग इंडस्ट्री सेगमेंट को बिजनेस बढऩे और मुनाफा की उम्मीद जगी है

फ्लाइट्स की संख्या 44

बनारस के एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर महाशिवरात्रि को लेकर देश-विदेश से आने वाली फ्लाइट्स की संख्या दोगुनी हो गई हैपहले 20 की तादात में आने वाली फ्लाइट्स 44 पर जा पहुंची हैंएयरपोर्ट अधिकारी ने अनुमान जताया है कि महाशिवरात्रि, होली और इलेक्शन को लेकर यह संख्या और बढ़ेगी

एक करोड़ से अधिक सैलानी

बनारस को स्माल इंडिया भी कहा जाता हैयहां डिफरेंट कल्चर, भाषा-बोली, रहन-सहन, खान-पान, धर्म-संप्रदाय और देश-प्रदेश के नागरिक निवास करते हैैंबाबा विश्वनाथ धाम, सारनाथ, गंगा दर्शन, कबीर धाम, रैदास जन्मस्थली, ओल्ड चर्च, फेमस मंदिर-मस्जिद समेत सैकड़ों ऐतिहासिक प्लेसेज हैैंइन्हें देखने, सैर-सपाटे और पूजा के लिए देश विदेश से श्रद्धालु व सैलानी आते हैैंइस साल के अंत तक यहां आने वाले सैलानियों की संख्या एक करोड़ तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

एक नजर में

बुकिंग रेट

बोट्स 2 से 5 हजार रुपए

सीएनजी बोट्स 5 से 10 हजार रुपए

बजड़ा बोट्स 25 से 30 हजार

होटल रूम (फाइव स्टार) एक लाख से अधिक

होटल रूम (फोर स्टार) 80 हजार से अधिक

होटल रूम (थ्री स्टार) 30 से 50 हजार

लॉज रूम- 5 से 10 हजार रुपए

बनारस आने वाली फ्लाइट्स की संख्या- 44

कोविड की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा हैअब महाशिवरात्रि को लेकर होने वाली बुकिंग से अच्छे मुनाफा की उम्मीद जगी हैअब लग रहा है कि पहले की तरह हालात हो जाएंगे

राकेश साहनी, बोट संचालक

कोविड के कारण टूरिस्ट नहीं आने से दिक्कत हुईअब महाशिवरात्रि को लेकर अभी से बूम देखने को मिल रही हैउम्मीद है कि सेलिब्रेशन और ओपन माहौल में टूरिस्ट्स की आमद से इंडस्ट्री पटरी पर लौट आएगी

विशाल सिंह, होटल इंडस्ट्री

कोविड में धंधा बंद होने की कगार पर आ गया थाहाल के दिनों में महाशिवरात्रि और होली सेलिब्रेशन के लिए आने वाले फारेनर्स की तादात में इजाफा और बुकिंग बढऩे से मुनाफे की उम्मीद है

शैलेंद्र सिंह, सचिव, टूरिज्म एसोसिएशन

महाशिवरात्रि पर आने वाले सैलानियों की सेफ्टी के लिए घाटों पर बैरिकेडिंग करवाई जाएगीसैनीटाइजेशन, लाइटिंग और सुविधा के लिए हर संभव प्रयास नगर निगम प्रशासन की ओर से किया जाएगा.

दुश्यंत मौर्य, एडीशनल कमिश्नर, नगर निगम