- कपसेठी, चौबेपुर, चोलापुर व बड़ागांव में हुए कई अग्निकांड, आधा दर्जन झुलसे

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

रंगों के पर्व होली के दौरान अलग अलग आगलगी की घटनाओं से लाखों का सामान जलकर राख हो गए और आधा दर्जन लोग झुलस गए। सेवापुरी के शिवदासपुर गांव (कपसेठी) में बुधवार की दोपहर खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से रामा राजभर की झोपड़ी में आग लग गई। इस दौरान उनकी बहू सोनिया राजभर खाना बना रही थी। आग की चिनगारी बगल में रखे सरपत में लग गई और देखते ही देखते दो झोपडि़यां आग की चपेट में आग गई। झोपडि़यों में रखा दस हजार नकद समेत हजारों का सामान जल कर राख हो गया। झोपड़ी में रखे रुपये बचाने के चक्कर में रामा राजभर (52 वर्ष) भी झुलस गए। चौबेपुर के बहरामपुर गांव निवासी गुलाब यादव के छप्पर में आग लगने के बाद राम नरेश के छप्पर में भी आग पकड़ ली। जिससे छप्पर में रखा गेहू, चावल व घरेलू सामान जल कर राख हो गया। चौबेपुर के ही बर्थरा खुर्द निवासी लल्लन राम के छप्पर में ढि़बरी गिर गई और वहां खड़ी बाइक में आग लग गई। आग से पूरा छप्पर जल गया और इसे काबू में करने के चक्कर में रतन, अरविंद व प्रशांत झुलस गए। भंदहा कला गांव स्थित भैंसासुर मंदिर के कमरे में आग लगने से नकदी सहित एक दर्जन पुस्तकें व कपड़े जलकर राख हो गए। चोलापुर के बेनीपुर गांव में संतोष चौहान के गेंहू के खेत में आग लग गई। गांव के ही रामजीराम की दुकान के सामने लगी मड़ई में भी आग लगने से हजारों का नुकसान हुआ है।