- चलती ऑटो में उचक्कागीरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता

भिखारीपुर से चितईपुर के बीच चलती ऑटो में उचक्कागीरी करने के मामले में रविवार को पुलिस को कामयाबी मिली। चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि पकड़ी गईं दो महिलाओं ने पूछताछ में अपराध स्वीकार नहीं किया तो महिला सिपाहियों ने उनकी तलाशी लेकर चेन बरामद की। चौकी प्रभारी ने जब पीडि़ता हौसला देवी को चेन बरामद होने की जानकारी दी तो वह काफी भावुक हो गईं और पुलिस का धन्यवाद दिया। बताया कि चेन पति की निशानी थी, जो उन्होंने वर्ष 2007 में उपहारस्वरूप दी थी।

बता दें कि घटना के बाद चौकी प्रभारी ने दो संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया था। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को खूब छकाया। वे नाम-पता सही नहीं बता रही थीं। दोनों ने खुद को ¨रकू देवी (48) और पूजा कुमारी (35) दीनदयाल नगर चंदौली पुल के नीचे निवास बताया। चौकी प्रभारी ने बताया कि इनका गैंग सक्रिय है, जो ज्यादातर अकेली महिला को ऑटो, मंदिर या भीड़भाड़ वाली जगह पर निशाना बनाती हैं। हौसला देवी ने शनिवार को लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।