बनारस में जुगाड़ टेक्नोलॉजी से बहुत कुछ हो सकता है। अब वोटर आईडी कार्ड ही ले लीजिए। अगर सही जुगाड़ मिले तो आप बनारस में दाउद इब्राहिम का वोटर कार्ड भी बनवा सकते हैं। डीजे आई नेक्स्ट को खबर मिली के चुनाव के मद्देनजर कचहरी और आस-पास के एरिया में फर्जी वोटर कार्ड बनाने का धंधा जोरों पर है। बस फिर क्या था, हमने एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिये दो दिन में दो वोटर आईडी कार्ड बनवा डाले। एक मंजीत कुमार के नाम से जिस शख्स का कोई वजूद ही नहीं है। दूसरा देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सैयद नसीम अहमद जैदी के नाम से जिन्हें लोग डॉ। नसीम जैदी के नाम से ज्यादा जानते हैं। डीजे आई नेक्स्ट रिपोर्टर देवेन्द्र सिंह ने इस स्टिंग ऑपरेशन को दो दिन में अंजाम दिया। एक ही व्यक्ति की दो अलग-अलग तस्वीरों के जरिये हमने दो वोटर कार्ड बनवा लिए। जरा सोचिये राजनैतिक पार्टियों के लोग इस गोरखधंधे से क्या-क्या गुल खिला रहे होंगे

देख के नकली हम भी झांकने लगे बगली

- स्टिंग ऑपरेशन के लिए डीजे आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने कचहरी कैम्पस व आस-पास के एरिया में कई दिनों तक तफ्तीश की।

- पता चला कि कुछ दलाल किस्म के लोग हैं जो चंद घंटों में किसी के भी नाम-पता का वोटर आई कार्ड बना देते हैं।

- फर्जी वोटर कार्ड बनाने का कोई फिक्स रेट नहीं, ये काम 500 से 1000 रुपये में हो जाता है। आपको सिर्फ एक फोटो और वोटर की डिटेल देनी होगी।

- डीजे आई नेक्स्ट रिपोर्टर को एक शख्स मिल ही गया। उसने फोटो और डिटेल लिया और करीब दो घंटे बाद वोटर कार्ड लाकर दे दिया।

फर्जी वोटर कार्ड-1

निर्वाचक का नाम-सैयद नसीम अहमद जैदी

पिता का नाम-अकील अहमद

लिंग-पुरुष

जन्मतिथि-05-07-1952

पता-प्लाट नम्बर 25, लाजपत नगर, सिगरा

तहसील-वाराणसी

जिला-वाराणसी

फर्जी वोटर कार्ड-2

नाम-मंजीत कुमार

पिता का नाम-राकेश कुमार अग्रहरि

ग्राम-पंडितपुर

पोस्ट-पंडितपुर

लिंग-पुरुष

जन्मतिथि-10-2-1980

(खास बात ये है कि दोनों ही वोटर कार्ड पर एक ही शख्स की दो अलग-अलग तस्वीरें इस्तेमाल की गई हैं)