- पीएम के दौरे से पहले हाई अलर्ट के बीच हर मोर्चे की पड़ताल कर रही पुलिस की बड़ी लापरवाही

- रोड किनारे मूंगफली बेचने वालों की जांच के लिए आईबी की रिपोर्ट के बाद भी नहीं शुरू हुई इनकी जांच

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अब इसे पुलिसिया लापरवाही कहें या फिर पीएम की सुरक्षा को लेकर सुस्ती जो इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद भी पुलिस ने उन मूंगफली वालों के खिलाफ जांच शुरू नहीं की जो शहर भर में सड़क किनारे अचानक से दुकान सजाये बैठे हैं। दरअसल पिछले दिनों आईबी की ओर से शहर के हर एंट्री पाइंट पर सड़क किनारे मूंगफली बेचने के लिए डेरा डाले बैठे लोगों की जांच के लिए आईबी ने लोकल पुलिस को कहा था। जिसके तहत एसएसपी ने भी जल्द इसकी जांच कराने की बात कही थी लेकिन काफी लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। ऊपर से पीएम मोदी का दौरा सिर पर है।

कौन हैं ये?

ये सवाल बड़ा है कि पहली बार अचानक से इतनी बड़ी संख्या में मूंगफली बेचने वाले ये लोग कहां से आ गए हैं। इंटेलिजेंस सोर्सेज की मानें तो उनकी जांच में ये पता लगा कि मूंगफली बेचने वाले जो भी लोग हैं वो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक ही समुदाय से हैं। ये लोग जहां भी दुकान लगाये हैं, वहीं रह भी रह रहे हैं। आईबी इनके ठीहों के अलावा शहर में आने वाले इनके माल यानि मूंगफली की बोरियों के लाये जाने के तरीकों के बारे में भी पड़ताल शुरू की है। इंटेलिजेंस को शक है कि ये मूंगफली कारोबारी की आड़ में कुछ गड़बड़ करने वाले भी शहर में मौजूद हो सकते हैं। जिसके कारण इंटेलिजेंस ने पुलिस को थाना लेवल पर इनकी जांच करने को पुलिस के आला अधिकारियों से कहा था। इसके बाद भी जांच अब तक शुरू नहीं हो सकी।