वाराणसी (ब्यूरो)अमेठी में स्कूल वैन में आग लगने की खबर बुधवार को वाराणसी में आग की तरफ फैलीउसे सुनकर पैरेंट्स का चिंतित होना स्वाभाविक है, क्योंकि अपने शहर के भी हजारों बच्चे रोज वैन से स्कूल आते-जाते हैंइस हादसे से सबक लेकर अपने यहां कोई अभियान नहीं चलाक्या हमने कभी देखा है कि जिस वैन से हम बच्चे को भेज रहे हैं, वह कितनी सुरक्षित है और मानक पूरे कर रही है या नहींअमेठी की घटना तो हमने आज सुनी है२५ जुलाई २०१६ की भदोही के उस मनहूस हादसे को याद करेंगे तो दिल दहल जाएगाएक स्कूल से अटैच मैजिक वैन १९ बच्चों को लेकर जा रही थीबच्चों के मना करने के बावजूद चालक ईयर फोन लगाकर लापरवाही से वैन चला रहा थाट्रेन आने की सूचना पर भी वह रेल लाइन पार करने लगाइसी दौरान रेलवे लाइन पर ही ट्रेन से वैन टकरा गई और उसमें सवार नौ बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गएइस मामले में दोषी ड्राइवर को १० साल की सजा सुनाई गई थी१३ जनवरी २०१९ में भदोही में फिर बड़ा हादसा हुआसुबह बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल वैन में लगे गैस सिलेंडर में आग लग गई, फिर सिलेंडर ब्लास्ट हो गयाइस हादसे में १९ बच्चे झुलस गए थेइनमें सीरियस १३ बच्चों को बीएचयू रेफर किया गया थाबाद में एक बच्ची ने दम तोड़ दिया थाड्राइवर वैन का दरवाजा लॉक छोड़कर ही फरार हो गया थाग्रामीणों ने वैन का गेट तोड़़ बच्चों को बाहर निकाला था.

भूसे की तरह वैन में ठूंसे जाते हैं बच्चे

बनारस की सड़कों पर पाबंदी के बावजूद वैन और मैजिक बच्चों को भूसे की तरह ठूंस-ठूंसकर भरकर फर्राटा भर रही हैंजब बुधवार को दैनिक जागरण आइनेक्स्ट की टीम ने कई जगह पड़ताल की तो बच्चों का यह सफर अनसेफ नजर आयावैन में क्षमता से बहुत अधिक २० से २२ बच्चों को बैठाया गया थाभीषण गर्मी में बच्चे पसीने से तर-बतर थेहवा लेने के लिए कई बच्चे बार-बार अपने चेहरे को वाहन से बाहर निकाल रहे थेइस वाहन के इर्द-गिर्द से तेज रफ्तार गाडिय़ां भी निकल रही थींयह सब बड़ा लालपुर, मंडुआडीह, पहडिय़ा, मैदागिन आदि में देखने को मिलाअब सवाल उठता है कि इस तरह के वैन के सफर पर बैन कौन लगाएगा.

वैन में क्षमता से अधिक बच्चों को नहीं बैठा सकतेयदि यह हो रहा है तो गलत हैउडऩ दस्ते को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया हैसमय-समय पर कार्रवाई की जाती हैआरटीओ में सिर्फ १२ सीटर से ज्यादा के वाहन ही रजिस्टर्ड हैं.

-सर्वेश चतुर्वेदी, एआरटीओ

केस-: ड्राइवर ने लगा रखा था ईयर फोन, वैन से उतरते ही मासूम को कुचला

२४नवंबर २०१८ को रोहनिया के राजा तालाब में स्कूल से पढ़कर बच्चा घर लौटावैन से उतरकर घर की दरफ दौड़ा, तभी ड्राइवर ने वैन स्टार्ट कर आगे बढ़ा दीड्राइवर ईयर फोन लगाया हुआ थाजिस वैन से बच्चा उतरा था, उसी ने मासूम को कुचल दियाबच्चे की मौत के बाद ड्राइवर भाग गयाइस घटना की वीडियो वायरल हुआ थापुलिस ने बाद में स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार किया था.

केस-: स्टेयरिंग छोड़कर खैनी रगड़ रहा था ड्राइवर, पलट गई वैन

वाराणसी में दो साल पहले एक ड्राइवर की लापरवाही से स्कूली बच्चों से भरी वैन पलट गई थीमहगांव गरथमा के एक स्कूल वैन चालक ने अपना शौक पूरा करने के लिए स्टेयरिंग ही छोड़ दीअचानक हाथों से खैनी रगडऩे लगाबच्चों ने मना किया मगर नहीं मानाइसी दौरान वैन अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में चली गईइस हादसे में पांच बच्चे घायल हुए थेघटना के बाद चालक मौके से फरार हो गयाआस-पास के लोगों ने बच्चों को अस्पताल भेजा था.

केस-: नहर में पलट गई थी स्कूल वैन, सात बच्चे हुए थे घायल

१७ दिसंबर २०२१ को चोलापुर के दानगंज चौकी क्षेत्र में एक तेज़ रफ़्तार स्कूल वैन टायर फटने की वजह से सूखी नहर में पलट गई थी, जिससे सात बच्चे घायल हो गए थेस्थानीय लोगों ने घायल बच्चों और ड्राइवर को बाहर निकालकर नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया था

केस-: ट्रक से टकरा गई थी १६ बच्चों से भरी वैन

१५ जुलाई २०१९ को वाराणसी के निकट सैयदराजा-जमानिया मार्ग पर अमड़ा धीना मोड़ के पास १६ बच्चों से भरी एक स्कूल वैन ट्रक से भिड़ गईसंयोग रहा कि समय पर दोनों वाहनों के ब्रेक लग गए और बड़ा हादसा नहीं हुआ और बच्चे बाल-बाल बच गएबच्चों के चीखने-चिल्लाने से आस-पास के लोग इक_ा हुए, इसके बाद घर वालों को बुलाया गया था.