वाराणसी (ब्यूरो)केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया हैजैसे-जैसे एग्जाम की तारीख नजदीक आ रही है, स्टूडेंट्स पेपर की तैयारी में जुट गए हैंएग्जाम को लेकर स्कूल में बच्चों को खास तैयारी कराई जा रही हैयहां तक की बच्चों की क्लास संडे को भी रखी जा रही हैस्कूल में बच्चों को कैसे पढ़ाई करें के टिप्स भी दिए जा रहे हैंअगर आप भी सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो एक्सपर्ट की यह टिप्स फॉलो करके अच्छे नंबर ला सकते हैैं

तैयारी को लेकर रहें सजग

संत अतुलानंद की प्रिंसिपल नीलम सिंह कहती हैं कि बच्चों को कब कैसे कितनी देर पढाई करनी है इसके बारे में जानकारी दी जा रही हैइस बार छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के अभ्यास और तैयारी के लिए अधिक समय मिलेगाहालांकि इसके बाद भी छात्रों को अपनी तैयारी को लेकर सजग रहना होगापरीक्षा की तैयारी प्लान बना कर की जाती है, इसलिए तैयारी शुरू करने से पहले ही तय कर लें कि किस सब्जेक्ट के किस टॉपिक को पहले पढऩा हैअगर आप खुद नहीं समझ पा रहे की कैसे टॉपिक को विभाजित कर पढऩा है तो आप अपने टीचर से मदद ले सकते हैंटाइम टेबल बनाना भी बहुत जरूरी हैअच्छी तैयारी आपके एग्जाम स्ट्रेस को कम करेगायह तभी संभव होगा, जब आप टाइम टेबल बनाकर रुटीन में पढ़ाई करें.

पुराने प्रश्न पत्र हल करें

सनबीम स्कूल की प्रिंसिपल परवीन कैसर कहती हैं कि एग्जाम की तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि पुराने प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करें, लेकिन प्रैक्टिस करते समय यह याद रहे की इसे निर्धारित समय में ही हल करना हैआपके लिए टाइम मैनेजमेंट की आदत सुधारना बहुत ज़रूरी है क्योंकि इससे परीक्षा के समय टाइम मैनेज करना आसान होगारट्टïा बिलकुल न लगाएं, उसे समझने की कोशिश करेकई बार होता है कि सवाल ऐसे बदल कर आ जाते हैं, जिनके बारे में छात्रों को समझ ही नहीं आ पाता हैइससे स्टूडेंट में इन प्रश्नों को देखकर घबराहट होने लगती हैंऐसे में जरूरी हैं की आप विषय को रटने की बजाय अच्छी तरह से समझ लें.

नोट्स अवश्य बनाएं

बोर्ड परीक्षा के लिए यह सबसे बढिय़ा उपाय हैआपके द्वारा बनाए गए नोट्स हमेशा आपकी मदद करेंगेजब भी आप पढ़ें या रिवीजन करें तो ध्यान से उसके नोट्स बनाते चलेंपरीक्षा के अंतिम समय में जब समय कम होगा तो यही आपके सबसे ज्यादा काम आएंगेइसलिए पुराना पढ़ा दोहराने के लिए और जो भी आप पढ़ रहे है उसे पढऩे में या उसके नोट्स बनाने में लापरवाही न बरतें.

सोशल मीडिया से रहें दूर

अगर आप बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाना चाहते हैं तो अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को यूज न करें और सोशल मीडिया पर गलती से भी न जाएंअगर जरूरी हो तो इसके लिए अपना एक टाइम टेबल बना लें, जैसे सुबह या शाम को आधे घंटे इसके लिए समय निकाल सकते हैंअगर आप अपना मोबाइल हर समय अपने पास रखेंगे तो सोशल मीडिया आपका ध्यान भंग करेगा, इससे आपका समय बर्बाद होगा और आपकी तैयारी अधूरी रह जाएगी.

बच्चों को पेपर के दौरान टाइम टेबल अवश्य बनाना चाहिएवहीं स्कूल में बच्चों को पढ़ाई करने के लिए टिप्स दिए जा रहे है

नीलम सिंह, प्रिंसिपल, संत अतुलानंद स्कूल

पढ़ाई के दौरान फोन का इस्तेमाल न करें, इससे आपका पढ़ाई से ध्यान भटकता हैनोट्स जरूर बनाएं.

परवीन कैसर, प्रिंसिपल, सनबीम स्कूल