- आईआईटी, बीएचयू के तीन दिवसीय शताब्दी समारोह का आयोजन नौ फरवरी को

- ग्लोबल एलुमनी मीट होगा मुख्य आकर्षण, 300 से अधिक पुरातन छात्र हो रहे हैं शामिल

VARANASI

आईआईटी बीएचयू 2019 को शताब्दी वर्ष समारोह के रूप में मना रहा है। समारोह के क्रम में नौ फरवरी से 12 फरवरी तक ग्लोबल अल्युमनाई मीट का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी सोमवार को आईआईटी के डायरेक्टर प्रो प्रमोद कुमार जैन ने पत्रकारों को दी। बताया कि उद्घाटन समारोह में बतौर चीफ गेस्ट सीएम योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे। 11 फरवरी को समापन समारोह में रेलवे राज्यमन्त्री मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि होंगे। बताया कि चार दिवसीय समारोह में पूरे विश्व से लगभग 300 पुरातन छात्र अपने परिवार संग शामिल हो रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत में डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रो अनिल कुमार त्रिपाठी व प्रो राजीव प्रकाश, ग्लोबल अल्युमनाई मीट के कोआर्डिनेटर नितिन मल्होत्रा, बनारस एल्युमनाई एसोसिएशन के चेयरमैन प्रो रामजी अग्रवाल और अल्युमनाई अफेयर्स के फैकेल्टी इंचार्ज डॉ। पुनीत बिंदलिश भी शाि1मल रहे।

इंटेल की ओर से वर्कश्ाॉप भी

बताया कि नौ फरवरी को उद्घाटन समारोह के बाद अमेजन और इंटेल की तरफ से वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इसमें संस्थान के 70 छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग की जानकारी दी जाएगी। दस फरवरी को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर यूनिवर्सिटी में निकलने वाली झांकी में संस्थान के छात्रों के साथ 300 पुरातन छात्र अपने परिवार के साथ शामिल होंगे। इसके बाद 1969 बैच के पुरातन छात्रों को उनके 50 वर्ष पूरा होने पर सम्मानित किया जाएगा। 11 फरवरी को समापन समारोह का आयोजन किया गया है। 12 फरवरी को संस्थान की तरफ से पुरातन छात्रों के लिए प्रयागराज में कुंभ स्नान और दर्शन की भी व्यवस्था की गई है।