आईएमए एमएसएन यूपी (आईएमए स्टूडेंट्स नेटवर्क यूपी) की दो दिवसीय प्रथम राज्य कार्यकारिणी बैठक आईएमए भवन वाराणसी में शनिवार को सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ। अशोक राय, आईएमए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व डॉ। संजय राय, प्रदेश उपाध्यक्ष यूपी ने एमएसएन के नए चयनित प्रदेश पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की। साथ ही नवनिर्वाचित प्रदेश संयोजक डॉ। लखन प्रकाश गुप्ता व सचिव डॉ। साक्षी सिंह को पदग्रहण कराया। डॉ। मनीषा सिंह अध्यक्ष आईएमए बनारस व डॉ। राजेश्वर सिंह शाखा सचिव ने एमएसएन जिला शाखा के पदाधिकारियों को कार्यभार ग्रहण कराया। कार्यक्रम का संचालन आईएमए मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क के पूर्व प्रदेश संयोजक डॉ। रजनीश राज ने किया और पूर्व प्रदेश सचिव डॉ। राहुल आनंद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। आईएमए मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क के नए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों ने एक बैठक कर मेडिकल स्टुडेंट्स की समस्याओं एवं उनके निराकरण की योजनाओं पर चर्चा किया।

बैठक के बाद आईएमए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ। संजय राय ने कहा कि मरीजों के उपचार में नए लागू मिक्सोपैथी यानि खिचड़ी तन्त्र व विभिन्न चिकित्सक विरोधी कानून के विरोध में आईएमए चिकित्सक व मेडिकल स्टूडेंट्स आगामी 5 व 6 फरवरी को क्रमिक धरना व भूख हड़ताल करेंगे। दो दिवसीय एमएसएन कार्यकारिणी बैठक में उत्तर प्रदेश के वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, मेरठ, नोएडा, प्रयागराज सहित अन्य जिले के 49 मेडिकल कॉलेजों के करीब सौ मेडिकल छात्रों ने भाग लिया।