वाराणसी (ब्यूरो)प्यार कब किससे और किस उम्र में हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकताअभी तक सिंगल लड़के-लड़की को ही प्यार का रोग लग रहा था, लेकिन अब मैरिड कपल्स को भी प्यार का बुखार चढ़ रहा हैवह भी ऐसा प्यार कि अपने जिगर के टुकड़े को छोड़कर किसी और के साथ फरार हो जाएंइस तरह के प्यार में पागल होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही हैइसमें महिलाएं सबसे आगे हैंइनकी दिल्लगी ऐसी है कि उसकी चर्चा चारों ओर होने लग जाती हैइसके बाद पति-पत्नी को थक हारकर पुलिस का सहारा लेना पड़ रहा हैसिटी के वन स्टॉप सेंटर में पिछले 14 माह में आए कुल 564 केस में करीब 30 फीसदी मामले एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़े रहे हंैहालांकि इन सभी मामलों के कोर्ट पहुंचने से पहले ही दोनों के बीच पैचप कराकर शार्टआउट करा दिया गया.

केस-1

लोहता क्षेत्र की दो बच्चे की मां को वहीं के एक अनमैरिड लड़के से प्यार हो गयाफोन पर बात करते-करते प्यार जब परवान चढ़ा तो वह अपने दो-छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर उस लड़के संग फरार हो गईपति ने कॉलकर वापस आने को कहा, मगर वह वापस नहीं आईसमाज में जब पति की रुसवाई होने लगी तो वह किसी तरह जोर-जबरदस्ती कर उसे लेकर वन स्टॉप सेंटर पहुंचावहां महिला को समझा-बुझाकर पति के साथ वापस भेजा गया

केस-2

शिवपुर क्षेत्र निवासी तीन बच्चों की मां को फेसबुक से मिले अपने से बेहद कम उम्र के लड़के से प्यार हो गयावह अपने प्रेमी से घंटों मोबाइल पर बाते करती थीपति को शक हुआ तो वह उस पर नजर रखने लगाइस पर दोनों के बीच में रोज विवाद होता रहाएक दिन मौका पाकर महिला उस लड़के संग फरार हो गईइश्क का खुमार उतरने के बाद प्रेमी ने उसे छोड़ दियादोबारा घर लौटने पर पति ने उसे रखने से इंकार कर दियाइसके बाद मामला वन स्टॉप सेंटर पहुंचा, जहां दोनों की काउंसलिंग के बाद वापस भेजा गया

केस-3

लालपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने शादी के बाद दो लड़की को जन्म दियाइसके बाद पति का किसी अन्य महिला से अफेयर हो गयाकई माह तक पत्नी के साथ फिजिकल रिलेशन न बनाने पर महिला का भी किसी और के साथ अफेयर हो गयायह बात जब पति को पता चली तो दोनों के बीच विवाद होने लगाइसके बाद महिला वन स्टॉप सेंटर पहुंचीवहां दोनों के बीच पैचप कराकर घर भेज दिया गया

यह तीन केस तो सिर्फ बानगी भर हैंइन दिनों बनारस में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़े तमाम केस देखने और सुनने को मिल रहे हंैइसमें कोई पति से जरुरत के मुताबिक खर्च न मिलने पर किसी और से दिल लगा बैठ रही है तो कोई बेटे को जन्म न देने पर पति के इग्नोरेंस से परेशान होकर किसी गैर मर्द के साथ रिलेशनशिप में आ जा रही हैयही नहीं कुछ ऐसे केसेस भी सामने आ रहे हैं, जिसमें पति से जरा सी बात पर कहा सुनी होने या ससुराल में एसो आराम न मिलने पर घरेलू कलह कर शादी से पहले के पुराने आशिक के साथ दोबारा इश्क कर रही हैये ऐसी महिलाएं हैं जो मौका मिलते ही प्रेमी के साथ फरार होते समय बच्चों तक का ख्याल नहीं कर रही हैं

बसा-बसाया घर बर्बाद

वैसे तो वन स्टॉप केन्द्र महिलाओं से जुड़े घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडऩ, मारपीट, ससुरालियों द्वारा विवाहिता को परेशान करने जैसी प्रॉबलम को सॉल्व करने के लिए बनाया गया हैलेकिन इन दिनों यहां उल्टी गंगा बह रही हैयहां आने वाले केस की स्टडी के बाद पता चल रहा है कि महिलाओं ने ही पुरुषों का उत्पीडऩ किया हैयहां आने वाले एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के केस में ऐसी बाते खुलकर सामने आ रही हैविवाहित महिलाएं फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अपने से कम उम्र के लड़कों के चक्कर में पड़कर अपने बसे-बसाए घर को बर्बाद कर रही हैं.

यहां महिला उत्पीडऩ के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले लगातार आ रहे हैंज्यादातर केस में वजह मोबाइल बन रहा है, जिससे महिलाएं औरों के चक्कर में पड़कर अपनी मैरिटल लाइफ डिस्ट्रॉय कर रही हैंअन्य कई वजह भी हैं, जिसमें छोटी-छोटी बात पर महिलाएं अपने पति को छोड़कर अन्य के साथ भागने में जरा भी सोच नहीं रहीं

रश्मि दूबे, सेंटर मैनेजर, वन स्टॉप सेंटर