वाराणसी (ब्यूरो)काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अभिन्न अंग माने जाने वाले सेंट्रल हिंदू स्कूल में लॉटरी सिस्टम से एडमिशन का पुरजोर विरोध हो रहा हैछात्र संगठन एनएसयूआई और एबीवीपी भी एक मंच पर आ गए हैंसेंट्रल हिंदू स्कूल में ई-लॉटरी सिस्टम से क्लास 6, 9, और 11वीं में एडमिशन की प्रक्रिया तूल पकड़ चुकी हैहर रोज कमच्छा स्थित सीएचएस से लेकर बीएचयू तक आंदोलन और विरोध प्रदर्शन हो रहा हैइसी क्रम में शनिवार को एबीवीपी ने भूख हड़ताल शुरू की

प्रोहरिकेश उठा चुके हैं सवाल

बीएचयू स्कूल बोर्ड के पूर्व वाइस चेयरपर्सन प्रोहरिकेश सिंह भी मामले में कुलपति को पत्र लिख चुके हैंउन्होंने बीएचयू के कुलपति प्रोसुधीर जैन को पत्र लिखकर सलाह दी है कि वे खुद अपने स्तर से प्रक्रिया की हकीकत पता कर मामले में हस्तक्षेप करें, ताकि मेधावी छात्र-छात्राओं का हित हो सकेप्रो सिंह ने लॉटरी प्रणाली से प्रवेश को घोर अन्याय और शैक्षिक मेधा के विपरीत बताया है

पूर्व एमएलए व एमएलसी भी विरोध में

कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय भी लॉटरी और मेरिट से सीएचएस में दाखिले के विश्वविद्यालय के फैसले पर आपत्ति जता चुके हैंउन्होंने अपने बयान में कहा था कि प्रवेश प्रक्रिया को समाप्त करना योग्यताओं का गला घोंटने के बराबर हैप्रवेश परीक्षा न कराकर लॉटरी से दाखिले का फैसला विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा पर सवाल खड़ा करता हैपूर्व एमएलसी चेतनारायण सिंह ने भी बीएचयू वीसी को पत्र लिखकर लॉटरी सिस्टम खत्म करके दोबारा प्रवेश परीक्षा के जरिए एडमिशन शुरू करने की मांग की है,

अभिभावकों ने सौंपा ज्ञापन

विरोध का दौर सिर्फ बीएचयू कैेंपस तक ही सीमित नहीं हैकैंपस के बाहर अभिभावकों ने भी लॉटरी और मेरिट से दाखिले के फैसले के विरोध में सीएचएस ब्वायज स्कूल के मेन गेट पर धरना देकर प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंप चुके हैंज्ञापन में बीएचयू प्रशासन के फैसले को अन्यायपूर्ण बतायाअब जबकि कोरोना संक्रमण की स्थितियां सामान्य हैं तो प्रवेश परीक्षा करानी चाहिए

30 अप्रैल तक अंतिम तारीख

आपको बता दें कि प्रदर्शन के बीच आवेदन का सिलसिला भी जारी हैबीएचयू सीएचएस में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक हैकक्षा 6, 9 और 11 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा रहा है.

यह भविष्यवाणी की गई है कि भारत जून 2022 से कोविड-19 की चौथी लहर से पीडि़त होगाऐसे हालात में बीएचयू प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 2022 में ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से ही एडमिशन लिया जाएगायह प्रणाली बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप व पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष है

डॉराजेश सिंह, पीआरओ, बीएचयू