-पांच बड़े कारोबारियों के यहां करोड़ों की कर चोरी के खुलासे की आशंका

-कंप्यूटर हार्डडिस्क, बैंक पासबुक, स्टॉक रजिस्टर की जांच में जुटे आयकर अधिकारी

VARANASI

नोटबंदी के बाद बैंक खाते में एक करोड़ से अधिक की रकम जमा करने वाले सिटी के पांच बड़े कारोबारियों के यहां चौदह घंटे चले आयकर अधिकारियों की जांच में करोड़ों की कर चोरी का खुलासा होने की आशंका है। नोटबंदी के बाद बैंक खातों में एक करोड़ से अधिक की रकम जमा करने वाले कारोबारी, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिकों की जांच में जुटे आयकर अफसरों ने शुक्रवार को बनारस और चंदौली के पांच बड़े कारोबारियों के प्रतिष्ठानों व आवासों पर एक साथ जांच की थी। टीम ने लंका स्थित कपड़े के शोरूम, नैपुराकलां में खली-चूनी कारोबारी, अमरा-खैरा बाईपास स्थित व टेंगरा मोड़ पर पेट्रोल-डीजल पंप और चंधासी (चंदौली) में एक कोयला व्यापारी के प्रतिष्ठान व उनके पटेल नगर स्थित आवास पर जांच पड़ताल की थी। सवर्ें की टीम जब्त कम्प्यूटर हार्डडिस्क, खरीद-बिक्री के अभिलेख बैंक पासबुक सहित अन्य दस्तावेजों को लेकर दोपहर में आयकर भवन पहुंची।

प्रतिष्ठानों से एक करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की गई थी। साक्ष्य प्रस्तुत न कर पाने पर जब्त कैश को पीएम गरीब कल्याण योजना में जमा कर दिया गया है। दस्तावेजों की पड़ताल के बाद कर निर्धारण किया जाएगा। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि इन फमरें ने कितने की कर चोरी की है।

अभय ठाकुर

अपर आयकर आयुक्त (जांच)