वाराणसी (ब्यूरो)शहर की आबादी बेहिसाब बढ़ रही हैसाथ ही शहर की बुनियादी सुविधाओं में इजाफा हो रहा है, लेकिन आबादी के हिसाब फिट नहीं हैपीएम के संसदीय क्षेत्र में खासकर शुद्ध पेयजल, सड़क, सीवर, सफाई, आवास, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं जरूरतमंदों तक पहुंचाई भी जा रही है, लेकिन हर दिन बढ़ रही आबादी के आगे उसकी लाइन छोटी ही पड़ जा रही हैस्मार्ट सिटी, दुनिया की सांस्कृतिक राजधानी के चलते तमाम विश्व स्तरीय सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन वह कुछ वीआईपी एरिया तक ही सीमित हैअभी भी गली-मुहल्ले और कुछ इलाकों में बुनियादी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैंसन 2011 में हुई जनगणना के दौरान शहर की आबादी करीब 16 लाख थी, जो पिछले 13 सालों में बढ़कर 22 लाख का आंकड़ा पार कर गई हैआंकड़ों के मुताबिक शहर में हर साल करीब 50 हजार लोग बढ़ रहे हैं

अवैध कॉलोनियों की बाढ़

आबादी बढ़ी तो जनसंख्या घनत्व (पॉपुलेशन डेनिसिटी) बढ़ालिहाजा गली, मोहल्लों में जगहें सिकुड़ती चली गई। 2011 में शहर का जनसंख्या घनत्व 10008 वर्ग प्रति किलोमीटर थावह 2022 में बढ़कर 12230 प्रति वर्ग किलोमीटर हो गयाइसका परिणाम रहा कि अवैध कॉलोनियों की बाढ़ आ गई, लेकिन इनमें जरूरी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल सकीं.

इस तरह बढ़ी जनसंख्या

वर्ष- जिला-शहर

2011 3676841 1597051

2022 5011536 2225220

29 पीएचसी का संचालन

नगरीय इलाकों में 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन किया जा रहा है, जो 38 प्रतिशत आबादी को कवर करते हैंऐसा माना जाता है कि एक पीएचसी कम से कम 50,000 की आबादी को कवर करता है

स्वास्थ्य (प्रति लाख पर)

-2011 में 2 हॉस्पिटल और 37 बेड

-2022 में 2 हॉस्पिटल और 50 बेड

-स्वास्थ्य सुविधाएं घटने से निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी

-वाराणसी में कुल ट्यूबवेल व ओवरहेड टैंक

40 फीसदी पानी बर्बाद

जलकल दावा करता है कि वह बनारस के करीब 16 लाख लोगों को गंगजाल पिलाता हैशहर में पेयजल की किल्लत नहीं हैजलकल विभाग की क्षमता 323 एमडलडी की हैसर्दी के दिनों में सिर्फ 170 एमएलडी और गर्मी में 275 एमएलडी सप्लाई की जाती हैगंगा से जो पानी उठाया जाता है उसमें से करीब 40 फीसदी पानी बर्बाद हो जाता हैबनारसियों की प्यास बुझाने के लिए करीब 180 एमएलडी पानी ग्राउंड वाटर से निकाला जाता हैबाकी पानी गंगा से लिया जाता हैडिमांड के अनुरूप शहर में जलापूर्ति की जा रही हैकुछ इलाकों में पेयजल संकट की शिकायतें मिल रही हैंबनारस शहर में जल विभाग के 148 ट्यूबबेल चालू हालत में हैंमिनी पंपों की संख्या 128 है.

पेयजल

- 2011 में 220 ट्यूबवेल व 18 ओवरहेड टैंक

- 2022 में 240 ट्यूबवेल और 26 ओवरहेड टैंक

- संसाधन बढ़े पर वाटर लॉस से प्रति व्यक्ति पेयजल उपलब्धता 103 से घटकर 92 एलपीसीडी

- तमाम मोहल्लों में बूस्टर के सहारे पहुंचता है पानी

- ट्रांसवरुणा एरिया में कई जगहों पर सीवरेज की प्रॉपर व्यवस्था नहीं

सफाई

- 2011 में निकलता था 285 एमटी कूड़ा

- 2022 में निकलता है 700 एमटी कूड़ा

- मौजूदा समय सात हजार सफाईकर्मी

आवास

- 2011 में वीडीए की कॉलोनियां 72

- 2022 में वीडीए की कॉलोनियां 160

- 200 अन्य कॉलोनियां हैं शहर में

- 2011 तक अवैध कॉलोनियां 210

शिक्षा

- 2011 में 28 स्टूडेंट पर एक टीचर

- 2022 में 20 स्टूडेंट पर एक शिक्षक

- एक लाख स्टूडेंट पर 18 प्राइमरी, 17 अपर प्राइमरी व 4 इंटर कॉलेज

सड़क (प्रति लाख पर)

- 2011 में 45.07 किलोमीटर सड़क

- 2022 में 45 किलोमीटर सड़क

- जनसंख्या बढऩे से डेली बनती है जाम की स्थिति