वाराणसी (ब्यूरो)भारत में पहली बार बीएचयू में कोल बायोमिथेनाइजेशन पर रिसर्च शुरू हुआ हैअमेरिका और चीन के बाद अब भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश होगा, जो कोयले के बायो मिथेनाइजेशन परियोजना पर काम करेगामाइक्रोब्स (जीवाणुओं) का इस्तेमाल करके कोयले को प्राकृतिक तरीके से मिथेन यानी कि कम हानिकारक या पॉल्यूटेड कंटेंट में बदल दिया जाएगाइस तकनीकी से उत्सर्जित होने वाली गैस सीओ2 और ग्लोबल वार्मिंग में काफी कमी आ जाएगीबायो मेथेनाइजेशन के बाद निकला ईंधन कोयले से ज्यादा कैपेसिटी वाला होगाइस परियोजना पर स्टडी करने वाले जियोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोप्रकाश केसिंह और बॉटनी डिपार्टमेंट की प्रोआशालता सिंह ने लैब में ही रिसर्च की शुरुआत कर दी हैइनका मानना है कि इन-सीटू (प्राकृतिक और मूल रूप में जो कोयला पृथ्वी तल में मौजूद है), उसमें ही बायो मिथेनाइजेशन किया जा सकता है

लैब में खदानों जैसे वातावरण क्रिएट करेंगे

कोयले का बायोमिथेनाइजेशन, क्लीन एनर्जी की एक नई अवधारणा हैइसे दुनिया में ज्यादा खोजा या शोध नहीं किया गया हैवैज्ञानिकों ने कहा कि बीएचयू में स्टडी के दौरान, एनारोबिक चैंबर की मदद से लैब में एक इन-सीटू (प्राकृतिक और मूल रूप में जो कोयला पृथ्वी तल में मौजूद है) तरीके का वातावरण क्रिएट किया जाएगायहां प्रयोग के लिए एनारोबिक सूक्ष्म जीवों का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि कोयले को मिथेन में बदलेंगेवैज्ञानिकों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की सफलता न केवल फ्यूचर रिसर्च के रास्ते खोलेगी, बल्कि ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में बड़ा मुकाम भी हासिल करेगी

सीएमपीडीआई की टीम ने किया कैंपस का दौरा

बीएचयू को यह प्रोजेक्ट कोयला मंत्रालय के सीएमपीडीआई (सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट) द्वारा दिया गया है। सीएमपीडीआई के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने बीएचयू का दौरा भी कर लिया हैप्रोआशा लता सिंह, प्रोप्रकाश केसिंह और उनकी शोध टीम के साथ बायोमेथेनाइजेशन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा भी कीयह रिसर्च टीम जैविक और रासायनिक विधियों का उपयोग करके सल्फर युक्त कोयले के डीसल्फराइजेशन पर भी काम कर रही हैयह प्रोजेक्ट डीएसटी-एसईआरबी द्वारा दिया गया है.