- इंजीनिय¨रग विभाग की ओर से किया गया दो सौ पौधरोपण, रेलवे प्रशासन का दो हजार पौधरोपण करने का है लक्ष्य

MUGHALSARAI: रेलवे कॉलोनियों और आसपास के क्षेत्र में हरियाली आएगी। इसके लिए सोमवार को दो सौ पौधे रोपे गए हैं। वहीं रेलवे प्रशासन ने कुल दो हजार पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। रेल हमसफर सप्ताह के पांचवें दिन सोमवार को सामंजस्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इंजीनिय¨रग विभाग की ओर से दो सौ पौधे रोपे गए।

पकृति को बचाना होगा

कार्यक्रम के तहत मंडल रेल प्रबंधक किशोर कुमार ने सुबह डीआरएम कार्यालय, बंगलों में विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर पौधरोपण शुरू किया। इसके बाद उन्होंने मानस नगर कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन व कॉलोनी में पौधरोपण कार्य शुरू करवाया। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक स्थानीय रेलवे जंक्शन पहुंचे। यहां भी उन्होंने सामंजस्य दिवस के तहत यात्रियों व कर्मचारियों के बीच किसी भी समस्या को सामंजस्य बनाकर हल करने की बात कही। वहीं पौधरोपण के दौरान डीआरएम ने कहा कि सभी का यह कर्तव्य है कि प्रकृति के साथ भी हम सामंजस्य बनाएं और प्रकृति की जो आवश्यकता है, उसकी जितनी पूर्ति हो सके, वे करें। उन्होंने कहा कि पेड़ हमेशा मनुष्य को छांव देने के साथ ही आक्सीजन भी देता है। इसलिए मनुष्य को भी अपने जीवन में एक पौध का रोपण अवश्य करना चाहिए। सीनियर डीईएन कोऑर्डिनेशन अतुल कुमार ने कहा कि हम सभी के सहयोग से पूरे रेलवे कालोनियों में दो हजार पौधों का रोपण किया जाएगा और सभी विभाग इसमें अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वहीं वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त रमेशचंद्र ने आरपीएफ सीएनटी बैरक में दो सौ पौधे और सीनियर डीएमई दिलीप कुमार ने डाउन सिक लाइन में सौ पौधे लगाने की बात कही। इस अवसर पर सीनियर डीसीएम दयानंद, सीनियर डीईएन हेड क्वार्टर एसके राय, एईएन कालोनी वीके पांडेय, डीईएन वन आलोक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

फोटो परिचय फ्0 सीएचए क्ख्

चंदौली : पौधरोपण करते डीआरएम।